Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU अस्पताल से वेंकटेश्वर हॉस्पिटल क्यों लाया जाएगा डिप्टी सेक्रेटरी का शव? कारण जानकर नहीं रुकेंगे आंसू

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:40 PM (IST)

    Delhi BMW Accident दिल्ली कैंट में बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटना के शिकार हुए डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह का आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को वेंकटेश्वर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा जहां उनकी पत्नी अंतिम दर्शन करेंगी। इसके बाद बेरीवाला बाग स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

    Hero Image
    Delhi BMW Accident: पत्नी के अंतिम दर्शन करने के बाद डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत का अंतिम संस्कार होगा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi BMW Accident Updates दिल्ली में कैंट थाना क्षेत्र में बीते रविवार (14 सितंबर) को बीएमडब्ल्यू कार का शिकार हुए डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह का आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है। आज ही के दिन उनका अंतिम संस्कार होगा। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले उन्हें वेंकटेश्वर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। जानिए आखिर क्यों?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीड़ित परिजन सुबह से ही डीडीयू अस्पताल पहुंचे हुए हैं, यहीं पर वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह का पोस्टमॉर्टम हो रहा है।

    बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद नवजोत का शव वेंकटेश्वर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, जहां इनकी पत्नी अंतिम दर्शन करेगी। इसके बाद शव बेरीवाला बाग स्थित श्मशान भूमि लाया जाएगा। यहां पर इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत मक्कड़ नाम की महिला ने अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू  कार से बाइक सवार डिप्टी सेक्रेटरी और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद नवजोत को करीब 20 किमी दूर ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी के नसीब में नहीं था... बर्थडे वाले दिन हो रहा पोस्टमॉर्टम, मातम में बदली खुशियां

    पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

    दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य), 105 (गैरइरादतन हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्यों को मिटाना) के तहत केस दर्ज किया है। कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई है।