BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी के नसीब में नहीं था... बर्थडे वाले दिन हो रहा पोस्टमॉर्टम, मातम में बदली खुशियां
Delhi BMW Accident Update दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे में मारे गए वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह का पोस्टमॉर्टम आज डीडीयू अस्पताल में हो रहा है। दुख की बात है कि उनके बेटे नवनूर के जन्मदिन पर उनका अंतिम संस्कार होगा। डिप्टी सेक्रेटरी की मौत से परिवार और सोसायटी में मातम छाया हुआ है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और शोक व्यक्त कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, दिल्ली। Delhi BMW Accident राजधानी दिल्ली में बेकाबू बीएमडब्ल्यू (BMW) कार का शिकार हुए वित्त मंत्रालय के उपसचिव नवजोत सिंह का आज (मंगलवार) को डीडीयू अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हो रहा है। लेकिन इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है कि बेटे के जन्मदिन पर ही पिता का पोस्टमॉर्टम हो रहा है। बताया गया कि आज नवजोत सिंह के बेटे नवनूर का आज 22वां बर्थडे है।
बता दें कि डिप्टी सेक्रेटरी की मौत से परिवार में गम का माहौल है। साथ ही उनकी सोसायटी में भी मातम पसरा हुआ है। वहीं, लोग दबी जुबान से यही कह रहे हैं कि भगवान ने ये कितना बुरा कर दिया। बेटे के जन्मदिन के दिन ही पिता का पोस्टमॉर्टम हो रहा है।
टक्कर मारने वाली महिला गिरफ्तार
वित्त मंत्रालय में तैनात उपसचिव नवजोत सिंह की बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर (BMW Accident) से हुई मौत के मामले में कार चला रही महिला गगनप्रीत मक्कड़ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गगनप्रीत के ब्लड सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है ताकि पता लगाया जा सके कि वह हादसे के समय नशे में थी या नहीं।
गगनप्रीत ने बताया है कि कार में उसके पति, घरेलू सहायिका व दो छोटे बच्चे भी थे। हादसे के बाद घरेलू सहायिका दोनों बच्चों को अपने साथ गुरुग्राम लेकर गई।
बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल पर जा रहे नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि घायल नवजोत और उनकी पत्नी को दिल्ली कैंट के आसपास के अस्पतालों के बजाय 20 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल क्यों ले जाया गया।
गगनप्रीत ने पुलिस को बताया कि एक महिला कार की अगली सीट पर आई और उसे आजादपुर स्थित अस्पताल चलने को कहा। लेकिन, वह बहुत डरी हुई थी। उसे केवल वही अस्पताल याद था, जहां उसके बच्चों को कोरोना के दौरान भर्ती कराया गया था।
घायलों को जीटीबी नगर ले जाने वाले कैब चालक गुलफाम ने पुलिस को बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तो काफी भीड़ थी। लोगों ने गगनप्रीत और उसके पति परीक्षित को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने परीक्षित से भी पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: अधिकारी की मौत से लेकर दूर के अस्पताल ले जाने तक...BMW एक्सीडेंट केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
न्यूलाइफ अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डा. शकुंतला कुमार ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर को दोपहर दो बजे सड़क हादसे में घायल एक महिला को अस्पताल लाया गया। इसके बाद 50 से 55 वर्ष के एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। मृतक की पत्नी को कई चोटें आई थीं। उसने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया।
इसके बाद कार चला रही महिला और उसके पति को लाया गया। हालत सही होने के कारण महिला को छुट्टी दे दी गई, जबकि उसके पति को हार सेंटर रेफर किया गया। पति के नाक की हड्डी टूटी थी और खून आ रहा था।
गैरइरादतन हत्या की धारा में केस
दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य), 105 (गैरइरादतन हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्यों को मिटाना) के तहत केस दर्ज किया है। कार व बाइक को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।