Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi BMW Accident: तड़प रहा था नवजोत, लेकिन 19 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गई गगनप्रीत; अब सामने आई असली वजह

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:37 PM (IST)

    दिल्ली में एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल को एक BMW कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद BMW चालक गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता को दूर के अस्पताल में क्यों ले जाया गया।

    Hero Image
    19 किमी दूर गगनप्रीत के पिता के अस्पताल ले जाने पर उठ रहे गंभीर सवाल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को हुए सड़क हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक BMW कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब दंपत्ति बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने BMW कार चालक गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे के तपरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल की बजाय लगभग 19km दूर GTB नगर स्थित नुलाइफ मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया।

    एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि जीटीबी नगर स्थित जिस न्यूलाइफ अस्पताल में दंपत्ती को ले जाया गया था, उसके सह-मालिक गगनप्रीत के पिता हैं।

    अस्पताल प्रबंधन ने क्या कहा?

    अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवजोत सिंह को मृत अवस्था में लाया गया था और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, BMW चालक गगनप्रीत और उनके पति परिक्षित का भी इलाज वहीं किया गया। गगनप्रीत को बाद में छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

    मृतक के बेटे का आरोप

    मृतक अधिकारी के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां और पिता को इतने दूर अस्पताल में क्यों ले जाया गया, जबति पास मं कई अस्पताल मौजूद थे। उसने यह भी दावा किया कि अस्पताल प्रबंधन गगनप्रीत की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर पारदर्शी नहीं है और गलत सर्टिफिकेट तैयार करने की कोशिश कर सकता है।

    पुलिस कर रही जांच

    पुलिस अब कैब ड्राइवर गुलफाम से भी पूछताछ करेगी, जिसने घायलों को कार से अस्पताल पहुंचाया। जांच टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों हादसे की जगह से मरीजों को दूर ले जाया गया।

    (समाचार एजेंसी IANS के इनुपट के साथ)

    'मैंने बार-बार कहा हमें पास के अस्पताल ले चलो, फिर भी...', BMW हादसे में घायल अधिकारी की पत्नी का बड़ा बयान