Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: लोक अदालत में अब इन समस्याओं का भी होगा निपटारा, नोएडा में साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
दिल्ली में अब बैंक लोन कंपनी और गैस कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसान होगा। एलजी वीके सक्सेना ने बैंकिंग गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और गैस आपूर्ति सेवाओं को लोक उपयोगी सेवाएं में शामिल करने की मंजूरी दी है। इसके अतिरिक्त तमिल अभिनेता श्रीनिवासन लोन फ्रॉड में गिरफ्तार हुए हैं। नोएडा में तीन लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी जबकि फरीदाबाद में रजिस्ट्री महंगी होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब दिल्ली में बैंक, लोन कंपनी या गैस कनेक्शन से जुड़ी किसी भी परेशानी का हल जल्दी और आसानी से मिल सकेगा। एलजी वीके सक्सेना ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बैंकिंग, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) और गैस आपूर्ति सेवाओं को ‘लोक उपयोगी सेवाएं’ की सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। (पढ़ें पूरी खबर...)
तमिल अभिनेता 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तमिल फिल्म अभिनेता पावर स्टार श्रीनिवासन को एक लोन फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया है। श्रीनिवासन पर पांच करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। वह 2018 से फरार थे और दो बार भगोड़ा घोषित हो चुके थे। (पढ़ें पूरी खबर...)
अवैध दूतावास मामले में STF की छापेमारी
गाजियाबाद में अवैध दूतावास खोलने और हवाला कारोबार के आरोपित हर्षवर्धन जैन को पुलिस कस्टडी रिमांड के दूसरे दिन आज बुधवार (30 जुलाई) को कविनगर स्थित कोठी पर लाया गया है। कविनगर थाने और एसटीएफ की टीम हर्षवर्धन को लेकर उसी कोठी पर लाई। जहां उसने कई स्वयंभू देशों के अवैध दूतावास खोले हुए थे।(पढ़ें पूरी खबर...)
नोएडा में तीन लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी
नोएडा में सेवा और उत्पादन के क्षेत्र में आगामी दो सालों में न्यूनतम साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। सरकार कर्मचारियों को पहले महीने की सैलरी किश्तों में देगी। इसके अलावा नियोक्ताओं को भी इसका इंसेंटिव दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर...)
फरीदाबाद में अब रजिस्ट्री कराना होगा महंगा
फरीदाबाद में राजस्व विभाग एक अगस्त से ही कलेक्टर रेट बढ़ाने जाने की तैयारी कर रहा है। वित्तायुक्त के आदेश जिला राजस्व अधिकारी के पास आ गए हैं। जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार तक नए कलेक्टर रेट की सूची तैयार हो जाएगी और प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर...)
फरीदाबाद में यहां पर जल्द सील होंगे होटल
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों को लेकर पुलिस और नगर निगम संयुक्त रूप से एक योजना पर काम कर रहे हैं। इन होटलों को सील करने के लिए जिला न्यायवादी से निगम संयुक्त आयुक्त ने पत्र लिख कानूनी सलाह मांगी है। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।