Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल अभिनेता पावर स्टार श्रीनिवासन दिल्ली में 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:07 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने तमिल अभिनेता ‘पावर स्टार’ श्रीनिवासन को 5 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। श्रीनिवासन पर एक कंपनी से होटल में निवेश के लिए 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा करके ठगी करने का आरोप है। वह 2018 से फरार थे और दो बार भगोड़ा घोषित हो चुके थे।

    Hero Image
    तमिन अभिनेता, सिंगर एवं प्रोड्यूसर पावर स्टार एस श्रीनिवासन। फोटो: सौजन्य से- एक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तमिल फिल्म अभिनेता Power Star S Srinivasan  को एक लोन फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया है।

    श्रीनिवासन पर पांच करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। उन्होंने एक होटल में निवेश के लिए 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी से मोटी रकम ऐंठ ली।

    वे 2018 से फरार चल रहे थे और दो बार Proclaimed Offender घोषित हो चुके थे। जांच में सामने आया कि श्रीनिवासन ने यह पैसा फिल्मों के निर्माण और व्यक्तिगत खर्चों में लगा दिया था।

    फरवरी 2010 में ब्लू कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट लिमिटेड कंपनी को हेनरी लालरेमसांगा, दीपक बंगा, अनिल वर्शने और रामानुज मुव्वला ने लोन दिलाने का दावा किया था।

    इन्होंने कंपनी को एस. श्रीनिवासन से मिलवाया, जिन्होंने खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और बड़े-बड़े लोन दिलाने वाला बताया।

    पांच करोड़ लिए, लेकिन लोन नहीं दिलाया

    शिकायतकर्ता ने 5 करोड़ रुपये उन्हें एडवांस दे दिए दिए, लेकिन न तो कोई लोन मिला, न ही रकम वापस आई। गारंटी के तौर पर मिला पोस्ट-डेटेड चेक भी बाउंस हो गया।

    जांच में पता चला कि 5 करोड़ की राशि कंपनी से बाबा ट्रेडिंग कंपनी फिर श्रीनिवासन व उनकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर की गई। 50 लाख की नकद निकासी हुई और 4 करोड़ रुपये की एफडी बनाई गई, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनिवासन खरीदारी के कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके और गड़बड़ी उजागर हो गई। वह जमानत पर बाहर आए, 15 दिन में 10 करोड़ लौटाने का वादा किया, लेकिन सिर्फ 3.5 लाख ही लौटाकर भाग गए।

    27 जुलाई को चेन्नई से गिरफ्तार 

    पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी व स्थानीय सूचना के माध्यम से श्रीनिवासन का पता लगाया और उन्हें चेन्नई के वानगरम क्षेत्र स्थित गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से 27 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया।

    श्रीनिवासन पर पहले भी चेन्नई में छह अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण और व्यक्तिगत खर्च के लिए लोगों को बड़े-बड़े लोन दिलाने के नाम पर इस तरह ठगे हुए पैसे का इस्तेमाल किया।

    श्रीनिवासन तमिल फिल्मों में अभिनेता, डॉक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और कॉमेडियन हैं, जिनके खिलाफ पहले भी कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: कुख्यात अपराधी नीरज शर्मा साकेत से गिरफ्तार, 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज