Delhi News: कुख्यात अपराधी नीरज शर्मा साकेत से गिरफ्तार, 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
क्राइम ब्रांच ने 50 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी नीरज शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह मधु विहार में कार चोरी के मामले में वांछित था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। नीरज पर हत्या जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसे साकेत के पास से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पचास से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी नीरज शर्मा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मधु विहार में नई हुंडई क्रेटा कार चोरी के मामले में वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। इसपर हत्या, जबरन वसूली, लूटपाट, सेंधमारी, चोरी, अवैध हथियार रखने आदि के 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी आदित्य गौतम के मुताबिक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक विजय पाल दहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुख्यात नीरज शर्मा के बारे में पता लगा उसे मंगलवार को सेलेक्ट सिटी वाक मॉल, साकेत के सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। नीरज शर्मा उर्फ राजकुमार, गोविंद पुरी का रहने वाला है।
यह एक शातिर और बार-बार अपराध करने वाला अपराधी है, जो दिल्ली और आसपास के राज्यों में 50 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। हर गिरफ्तारी पर वह अपनी पहचान बदलता रहा ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसके व्यापक आपराधिक इतिहास से उसका कोई संबंध न जोड़ सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।