बिंदापुर में गैस कटर से एटीएम को काटने की कोशिश, सीसीटीवी में 'कैद' हुई चोरों की सारी करतूत
पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर में एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई। एटीएम रखरखाव कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। चोर एटीएम से पैसे निकालने में विफल रहे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बिंदापुर थाना क्षेत्र में एक बैंक के एटीएम को काटकर रुपये चोरी करने की कोशिश से जुड़ा मामला सामने आया है। यह सनसनीखेज मामला संज्ञान में आने के बाद एटीएम के रखरखाव से जुड़ी कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर आरोपितों के पहचान का प्रयास कर रही है।
लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए...
आकाश दीप चौहान केनरा बैंक की एटीएम की देखरेख करने वाली मुंबई की कंपनी में काम करते हैं। थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आकाश ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई को वह सभी एटीएम की जांच कर रहे थे। जांच करते हुए शाम को वह उत्तम नगर के रामदत्त एन्क्लेव पहुंचे।
जहां दुकान संख्या 128 में लगी एटीएम की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने देखा कि किसी ने गैस कटर से मशीन की एक तरफ का हिस्सा काट रखा था। चोरों ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए थे।
यह भी पढ़ें- संगम विहार में ओपन स्कूल से 10वीं कर रही किशोरी ने फंदा लगाकर किया सुसाइड, पुलिस कारण की तलाश में जुटी
पुलिस ने मौके से साक्ष्य हासिल जुटाए
आस-पास से पूछताछ में पता चला कि किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करने के बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य हासिल किए।
पुलिस ने आकाश दीप के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान एटीएम और उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।