Delhi Bus Fire: दिल्ली के कश्मीरी गेट पर प्राइवेट बस में लगी आग, यात्रियों की बाल-बाल बची जान
दिल्ली के कश्मीरी गेट पर एक निजी बस में आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ...और पढ़ें

आग लगने से बस जलकर खाक हो गई। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के सिविल लाइंस स्थित श्यामनाथ मार्ग पर मंगलवार सुबह एक डबल डेकर प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी। केवल चालक और परिचालक मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। शुरुआती जांच के बाद आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम को मंगलवार सुबह करीब 6.50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग सिविल लाइंस स्थित राज निवास की ओर जाने वाले श्यामनाथ मार्ग पर एक बस में लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने 7.35 बजे आग पर काबू पाया। इसके बाद कूलिंग का काम शुरू किया गया। फिलाहल आग लगने का कारण पता लगाया जारहा है।
वहीं घटना के बाद ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका कारण यात्री बसों में अवैध माल भरना, ओवरलोडिंग और निगरानी में भारी लापरवाही बरतना है। उन्होंने मांगी की कि ऐसी बसों पर तुरंत सख्त कार्रवाई हो, प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी जांच अनिवार्य हो और दोषी अधिकारियों व बस आपरेटरों पर कठोर दंड तय किया जाए।
यह भी पढ़ें- बसों में लग रही आग की घटनाओं ने दिल्ली सरकार की बढ़ाई चिंता, सुरक्षा प्रोटोकॉल को तत्काल लागू करने के निर्देश
यह भी पढ़ें- दिल्ली के रैनबसेरे बन रहे जानलेवा: 14 वर्षों में आग की घटनाओं ने छीनी चार जिंदगियां, सुरक्षा आडिट की मांग
यह भी पढ़ें- तिगड़ी एक्सटेंशन आग हादसे में झुलसे दो शवों की पहचान अब भी अज्ञात, ग्राहकों के होने की आशंका
यह भी पढ़ें- मां की पुकार अनसुनी कर दूसरों को बचाने लौटा सत्येंद्र…लौटी सिर्फ लाश; सीने में सुलग रही तिगड़ी एक्सटेंशन की आग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।