डीडीए हाउसिंग स्कीम: नए साल में दिल्ली में खुद का घर लेने का सपना होगा साकार, आज से करें आवेदन
DDA Housing Scheme 2021 दिल्ली में खुद का घर लेने का सुनहरा मौका नए साल में मिलने जा रहा है। अगर आप भी दिल्ली में घर लेने का सपना देख रहे हैं तो गुरुवार से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फ्लैट एचआइजी एमआइजी एलआइजी एवं इब्ल्यूएस सभी श्रेणियों के होंगे।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना 23 दिसंबर को आनलाइन लांच कर दी गई है। योजना में करीब 15,500 फ्लैट शामिल होंगे। फ्लैट एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी एवं इब्ल्यूएस सभी श्रेणियों के होंगे। आवेदन करने के लिए लगभग दो माह का समय मिलेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीए बोर्ड की बैठक में इस योजना को पिछले माह ही स्वीकृति मिल चुकी है। योजना में शामिल सभी फ्लैट पूर्ववर्ती योजनाओं में लौटाए गए हैं। फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी व जसोला में बने हुए हैं।
बोर्ड बैठक में 15 हजार फ्लैटों का प्रस्ताव था, लेकिन अब पांच सौ फ्लैट और बढ़ाने की बात कही जा रही है। आवासीय योजना पूरी तरह से आनलाइन होगी। सिर्फ कब्जा प्रपत्र हस्तांतरण के लिए ही आवंटी को डीडीए कार्यालय आना होगा। इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना से सीधे जोड़ा गया है।
आवेदन के लिए शर्तें
- आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
- आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लाट या फ्लैट नहीं होना चाहिए।
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय तीन लाख तक और परिवार की कुल आय 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नही पड़ेगी और न ही अन्य कामों के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ेगा। अगर आप भी सोच रहे हैं दिल्ली में घर लेने का तो आप गुरुवार से ही आवेदन कर सकेंगे। डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से जुड़े नियम व शर्तें दी गई हैं ताकि कोई संशय न रहे। वेबसाइट में फ्लैट की कीमत की भी जानकारी मिल सकेगी। ताकि लोग अपने बजट के हिसाब से आवेदन कर सकें। अगर आपका फ्लैट लकी ड्रा में निकल गया तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के मिलने वाली सब्सिडी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को तगड़ा झटका, सीनियर नेता ने थामा भाजपा का दामन
यह भी पढ़ेंः दिल्ली निगम चुनाव से पहले शहजाद पूनावाला को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने रो पड़ी एक छात्रा, वजह जानने के लिए देखें पूरा वीडियो
नोएडा क्षेत्र से जुड़े 8 लाख से अधिक कर्मियों ने नहीं किया EPFO से जुड़ा यह काम तो बढ़ जाएगी मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।