दिल्ली सरकार का एक्शन, अजय गुप्ता को जल बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार पद से हटाया; ED की चार्जशीट में आया था नाम
दिल्ली सरकार ने अजय गुप्ता को जल बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में नाम आने के बाद की गई है ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सीवेज उपचार संयंत्रों (एसटीपी) के उन्नयन मामले में भ्रष्टाचार को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर चार्जशीट में नाम आने के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के वरिष्ठ सलाहकार अजय गुप्ता को पद से हटा दिया है।
इस मामले में ईडी ने दिल्ली के तत्कालीन जल मंत्री सत्येंद्र जैन सहित 14 लोगों को आरोपित बनाया है। उस समय गुप्ता जल बोर्ड के सदस्य थे। सेवानिवृत्ति के बाद इस वर्ष 24 अक्टूबर को बोर्ड का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त गया था। मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया।
ईडी के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल ही में सत्येंद्र जैन, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश राय, अजय गुप्ता और वरिष्ठ इंजीनियरों सहित 14 आरोपितों के खिलाफ 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निविदाओं से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लान्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दायर किया है।
यह भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर AAP ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बदले की राजनीति कर रही बीजेपी
यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल बोर्ड कर्मियों की मिलीभगत से हो रही पानी की चोरी, अफसरों की नाक के नीचे चल रहा बड़ा खेल
यह भी पढ़ें- दिल्ली की पॉश सोसाइटियों में सीवर ओवरफ्लो का संकट, सड़कों पर बह रहा मलजल
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी का संकट: यमुनापार में जल बोर्ड की गलती से लाइन टूटी, लाखों लोगों की टेंशन बढ़ी
यह भी पढ़ें- यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही, पाइपलाइन टूटने से कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत
यह भी पढ़ें- यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे DJB की पाइप लाइन फटी, सड़क पर भरा पानी; रूट डायवर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।