Year Ender 2024: हार्दिक के MI कप्तान बनने से लेकर जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक, जानें इस साल के 5 सबसे बड़े विवाद
क्रिकेट को जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है लेकिन इस खेल में कई बार विवाद देखने को मिलते रहते है। हर साल की तरह ही इस साल भी मैदान के अंदर और बाहर ऐसी कई घटनाएं हुई जिसकी वजह से खेल को शर्मसार होना पड़ा। साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव में है। पूरे साल देश-विदेश के खिलाड़ी अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2024 Cricket Biggest Controversies: क्रिकेट को वैसे तो जेंटलमैन गैम कहा जाता है, लेकिन इस खेल में कभी-कभी विवाद भी हो जाते हैं, जिसकी वजह से क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ा।
ऐसा ही साल 2024 में देखने को मिला, जहां कई यादगार, मायूस के अलावा 22 गज की पिच पर विवाद देखने को मिले, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। आइए जानते हैं इनमें से 5 बड़े विवाद विस्तार से।
Year Ender 2024: इस साल क्रिकेट के मैदान के 5 बड़े विवाद
1. रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद (Jadeja PC Controversy)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Press Conference) मेलबर्न में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों का जवाब देते हुए आए, लेकिन इस दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स ने उन पर आरोप लगाया कि ऑलराउंडर ने जानबूझकर अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ हिंदी में पूछे गए सवालों के जवाब दिए। ये विवाद वैसे कुछ है नहीं, लेकिन लगातार इसको लेकर चर्चा हो रही है और एक से बढ़कर एक मोड सामने आ रहे हैं।
2. ईशान-अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाया (Ishan- Shreyas not included in BCCI Central Contract)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024 में केंद्रीय अनुबंध का एलान कर हर किसी को हैरान किया। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध में कोई जगह नहीं मिली। ईशान और श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके बाद उन्हें कड़ी सजा मिली। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद जमकर विवाद भी हुआ। ऋद्धिमान साहा ने इस पर कहा था कि ये बीसीसीआई का फैसला है आप जबरदस्ती किसी को खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
3. हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में MI का कप्तान बनाना (Hardik Pandya MI Captaincy)
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर हर किसी ने नाराजगी जाहिर की थी। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीते। ऐसे में हार्दिक के कप्तान बनाए जाने के बाद पूरे टूर्नामेंट मैदान पर फैंस उन्हें गुस्से में ट्रोल करते रहे।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: विनेश के हाथ से फिसला मेडल, रोहित-विराट समेत दिग्गजों का संन्यास ;10 बड़े पल जब बहे फैंस के आंसू
4. अश्विन और अंपायर के बीच झड़प (R Ashwin Anger on Umpire, TNPL)
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की अंपायर के बीच बहस हुई। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में त्रिचि बनाम डिंडिगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए एक मैच में दोनों के बीच एक फैसले को लेकर बहस छिड़ी।
अंपायर ने स्टंप के पीछे पकड़े गए कैच के बाद बैटर को आउट दे दिया था, लेकिन बैटर ने थर्ड अंपायर से मदद ली और नॉटआउट का फैसला आया। इसके बाद अश्विन ने रिव्यू मांगा, लेकिन फैसला नहीं बदला गया। इस पर अश्विन गुस्से से लाल हो गए थे और मैदान अंपायर से भिड़ने लगे थे।
यह भी पढ़ें: R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को किया फॉलो
5. केएल राहुल और संजीव गोयनका (KL Rahul and Sanjeev Goenka)
साल 2024 में केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद काफी चर्चा में रहा। इस मामले की शुरुआत तब शुरू हुई जब मैदान पर 8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स को हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हार के बाद लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल और टीम ऑनर संजीव गोयनका मैदान पर ही मिले और बातचीत की।
इस बातचीत में संजीव गोयनका को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह कप्तान केएल राहुल को डांट रहे हैं, जिससे क्रिकेट फैंस काफी खफा रहे। दोनों को लेकर सामने आई वीडियो के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि राहुलको इसलिए LSG ने अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया।
इस पर संजीव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राहुल हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहेंगे। भले उनके रास्ते अलग हो गए हो, उन्होंने लखनऊ के लिए तीन साल तक कप्तानी की और इस दौरान टीम को कई सफलता भी दिलाई। वह एक शरीफ इंसान है। वह बहुत ईमानदार और सभ्य व्यक्ति हैं। वह बहुत प्रतिभाशाली भी हैं और मैं चाहता हूं कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।