IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश में नहीं दिया जवाब, भड़का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, बढ़ा विवाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हो और इसमें विवाद न हो इसकी उम्मीद नहीं की जाती। आमतौर पर ये उम्मीद खिलाड़ियों को लेकर ही होती है कि ये लोग आपस में प्रतिद्वंदिता दिखाएंगे लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भी विवाद खड़ा करने से पीछे नहीं हट रही है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के मेलबर्न पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया से कहासुनी हो गई थी। विराट ने अपने परिवार के फोटो लेने से मना किया था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस पर विवाद खड़ा किया था। इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ है और फिर एक और विवाद हो गया है। इस बार मामला रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा से इंग्लिश में सवाल पूछने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। एक ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर ने टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर से इस मामले में बात की और एक सवाल इंग्लिश में पूछने को कहा, लेकिन समय की कमी की बात कहकर मीडिया मैनेजर ने उनकी बात को खत्म कर दिया। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस पर आग-बबूला हो गया है।
यह भी पढ़ें- क्या है Boxing Day Test? क्यों हर साल 26 दिसंबर को खेला जाता है मैच, जानिए पूरा इतिहास, एक क्लिक में
ये है मामला
रवींद्र जडेजा टीम के अभ्यास सत्र के बाद एमसीजी मैदान पर ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देने आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस अच्छे से चल रही थी तभी मीडिया मैनजेर ने जडेजा से चलने को कहा। इसी समय एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने जडेजा द्वारा सवालों का जवाब इंग्लिश में देने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और एक सवाल इंग्लिश में पूछने को कहा, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया।
Ravindra Jadeja refused to answer in English during the press conference today, on which the Australia media has become rude. After the controversy with Virat Kohli, now Australian media is showing its true colours.🤡 #INDvsAUS pic.twitter.com/ApcdNYJL92
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 21, 2024
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार: एक सवाल इंग्लिश में?
टीम इंडिया मीडिया मैनेजर: माफ कीजिए, हमारे पास समय नहीं है, आप देख सकते हैं कि टीम बस इंतजार कर रही है।
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार: क्या एक भी सवाल इंग्लिश में नहीं पूछा जा सकता?
टीम इंडिया मीडिया मैनेजर: ये कॉन्फेंस मुख्य तौर पर यहां आई भारतीय मीडिया के लिए थी।
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार: ये आयोजन बकवास था।
हो रहे हैं विवाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच से ही विवाद हो रहे हैं। उस मैच में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच विवाद हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सिराज को विलेन की तरह पेश किया था। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी एडिलेड और फिर गाबा में सिराज को हूट किया था। ब्रिस्बेन से मामला मेलबर्न तक पहुंचा और यहां भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हंगामा खड़ा कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।