Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: भारतीय टीम की मेलबर्न में जीत की हैट्रिक पक्‍की! Boxing Day Test में जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज तीन मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। अब सभी की नजरें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। टीम इंडिया इस बार एमसीजी पर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 21 Dec 2024 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड पर पहुंच चुकी है। तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होगा जिसे बॉक्सिंग डे मैच कहा जाता है। टीम इंडिया की कोशिश यहां जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच वो होता है जो 26 दिसंबर से शुरू होता है। ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से क्रिसमस के अगले दिन से ये मैच खेलती आ रही है और लंबे समय से इस मैच का मेजबान एमसीजी ही रहा है। भारत एक बार फिर यहां जीत का परचम लहराना चाहेगी और सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में 'कमियां' दूर करने में जुटे कंगारू, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी

    क्या है भारत का बॉक्सिंग-डे टेस्ट का रिकॉर्ड

    भारत के पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर बॉक्सिंग-डे का रिकॉर्ड देखा जाए तो ये शानदार है। भारत ने दोनों मौकों पर जीत हासिल की है। भारत ने जब साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में इस मैच में 137 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं पिछले दौरे पर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था। ये जीत तब आई थी जब भारत को एडिलेड में खेले गए पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी। इस बार भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा।

    भारत ने अभी तक एमसीजी पर नौ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं पांच मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।

    एमसीजी में भारत का ओवर ऑल रिकॉर्ड

    वहीं एमसीजी में भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां टीम इंडिया ने कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड भारत का इस मैदान पर अच्छा नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले दो दौरों से प्रेरणा ले सकती है और इस मैदान पर जीत हासिल कर अपना रिकॉर्ड बेहतर कर सकती है।

    यह भी पढे़ं- कौन हैं Sam Konstas? बॉक्सिंग-डे में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सबसे युवा ऑस्‍ट्रेलियाई बनने के बारे में जानें रोचक बातें