कौन हैं Sam Konstas? बॉक्सिंग-डे में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बनने के बारे में जानें रोचक बातें
19 साल के सैम कोनस्टास पिछले 40 साल में पैट कमिंस और एश्टन एगर के बाद किशोर के रूप में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनने को तैयार हैं। न्यू साउथ वेल्स के ओपनर ने 2024-25 सीजन में बल्ले से काफी प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में युवा ओपनर सैम कोनस्टास (Sam Konstas) को डेब्यू का मौका दे सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुक्रवार को आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की, जिसमें ओपनर सैम कोनस्टास को जगह दी गई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भरोसा है कि 19 साल के कोनस्टास दबाव में निखरकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कोनस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। 25 साल के मैकस्वीनी को ड्रॉप करने के बाद कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
मैकस्वीनी की चढ़ी बली
याद दिला दें कि नाथन मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट की छह पारियों में कुल 72 रन बनाए। वह जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। 1974 क बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर की शुरुआती छह पारियों में यह सबसे कम स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा भी लय में नहीं हैं। 38 साल के ख्वाजा ने छह पारियों में केवल 63 रन बनाए, लेकिन अपने अनुभव के कारण जगह बचाने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया को मिला सबक
ऑस्ट्रेलिया को वैसे कड़ा सबक मिला है। जब मैकस्वीनी को टीम में शामिल किया गया था, तब इस पर संदेह जताया जा रहा था कि वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर मुकाबला कर पाएंगे या नहीं। मैकस्वीनी को टॉप ऑर्डर में जगह दी गई जबकि घरेलू क्रिकेट में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। मैकस्वीनी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उस्मान ख्वाजा का भी हाल बुरा रहा।
कौन हैं सैम कोनस्टास?
सैम कोनस्टास को शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि टॉप ऑर्डर में कुछ कमाल देखने को मिलेगा। कोनस्टास शानदार प्रदर्शन के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंचे हैं।
* दिसंबर 2024 में कोनस्टास ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए डेब्यू किया।
* डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए कोनस्टास ने केवल 26 गेंदों में 57 रन की तूफानी पारी खेली। सिडनी थंडर के इतिहास में कोनस्टास ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जमाए।
* भारत के खिलाफ मनुका ओवल में कोनस्टास ने प्रधानमंत्री एकादश का प्रतिनिधित्व किया और 97 गेंदों में 107 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जमाया। इससे कोनस्टास को और पहचान मिली।
* अक्टूबर-नवंबर 2024 में कोनस्टास को भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम में मौका मिला। दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 73 रन बनाए। इसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की।
* कोनस्टास ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए।
* मेलबर्न में अगर डेब्यू किया तो कोनस्टास पिछले 40 सालों में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे किशोर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले पैट कमिंस और एश्टन एगर को किशोरावस्था में डेब्यू का मौका मिला था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स पर लगा भेदभाव का आरोप, डेब्यू से पहले ही विवादों से घिरा 19 साल का क्रिकेटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।