IND vs AUS: मेलबर्न में 'कमियां' दूर करने में जुटे कंगारू, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने युवा सनसनी 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया है जबकि सीरीज में लाल गेंद क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नाथन मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किए गए रिचर्डसन खुद चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच 2021-22 में एशेस सीरीज में खेला था।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण मेलबर्न। गाबा में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से बेहतर दिखी, लेकिन उस मुकाबले में उसकी कमियां भी उजागर हुईं। बार्डर-गावस्कर ट्राफी अब 1-1 से बराबर है और अब दोनों टीमें मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ेंगी। गाबा में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को छोड़ दें तो आस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
गाबा में उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन का बल्ला शांत रहा था। इसके साथ ही जोश हेजलवुड का चोटिल होना भी टीम को भारी पड़ा। अब मेलबर्न की लड़ाई से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने टीम में कई बदलाव कर इन कमियों को दूर करने की कोशिश की है। सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की।
टीम में किए गए बड़े बदलाव
चयनकर्ताओं ने युवा सनसनी 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया है, जबकि सीरीज में लाल गेंद क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नाथन मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मैकस्वीनी तीन टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और वह छह पारियों में 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन ही बना सके हैं। इनमें से चार बार वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बने हैं।
नाथन के काबिलियत
मैकस्वीनी के रन नहीं बनाने के कारण कोंस्टास को अवसर दिया गया है, जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश की ओर से शतक लगाया था। मुख्य चयनकर्ता जार्ज बेली ने कहा, सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है। हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में और अवसर मिलेंगे।
हेजलवुड टीम से बाहर
मैकस्वीनी को बाहर रखने का निर्णय कठिन था। सीरीज में शीर्षक्रम का रन नहीं बनाना चिंता का विषय था। अगले दो मैचों के लिए हम अलग बल्लेबाजी क्रम रखना चाहते थे। गेंदबाजी में भी चयनकर्ताओं ने रिचर्डसन और सीन एबाट को अवसर दिया है। हालांकि, हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किए गए रिचर्डसन खुद चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच 2021-22 में एशेस सीरीज में खेला था। एबट को भी टीम में जगह दी गई है, जो कमिंस को एक अच्छा विकल्प देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।