Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शरीफ इंसान है वो...' संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी, LSG से अलग होने पर केएल राहुल के लिए कही यह बात

    LSG के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल की तारीफ की है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। इसके पीछे पिछले सीजन हुए विवाद को मुख्य वजह बताई गई। अब संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए कहा कि वह शरीफ इंसान हैं। गोयनका ने आगे कहा कि वह एक ईमानदार और सभ्य इंसान हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 12 Dec 2024 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए कही बड़ी बात। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल के फ्रेंचाइजी छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने केएल राहुल के एलएसजी छोड़ने के पीछे की वजह बताई। संजीव गोयनका ने कहा कि राहुल हमारे परिवार की तरह हैं और वह एक ईमानदार और सभ्य इंसान हैं। पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका को केएल राहुल के साथ बहस करते हुए देखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा निलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल पर बड़ी बोली लगाकर खरीदा। दिल्ली ने राहुल पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए। एलएसजी ने आईपीएल की मेगा निलामी से पहले केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था। ऐसा माना जा रहा था कि इसके पीछे पिछले सीजन हुई बहस प्रमुख कारण है। हालांकि, अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस पर सफाई दी है। टीआरएस पॉडकास्ट में बोलते हुए गोयनका ने राहुल की तारीफ की।

    'केएल राहुल परिवार का हिस्सा'

    संजीव गोयनका ने कहा, केएल राहुल हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहेंगे। भले ही उनके रास्ते अलग हो गए हों, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीन साल तक कप्तानी की और इस दौरान टीम को कई सफलताएं भी दिलाई। यह मायने नहीं रखता कि क्या हुआ, इसके बावजूद भी मैं दिल से उनकी सफलता के लिए दुआ करता हूं।

    'वह एक शरीफ इंसान'

    गोयनका ने आगे कहा, वह एक शरीफ इंसान है। वह बहुत ईमानदार और सभ्य व्यक्ति हैं और मैं चाहता हूं कि उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति के साथ सब कुछ अच्छा हो। वह बहुत प्रतिभाशाली भी हैं और मैं चाहता हूं कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करें। मुझे पूरा यकीन है कि वह अच्छा करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

    पिछले सीजन हुई थी तीखी बहस

    बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से एलएसजी की 10 विकेट की करारी हार के बाद गोयनका और राहुल के बीच मैच के बाद तीखी बहस हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर गरमागरम बहस छिड़ गई थी। पूर्व खिलाड़ियों ने संजीव गोयनका के व्यवहार की आलोचना की थी। अब इस विवाद पर संजीव गोयनका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं होंगे LSG के कप्तान! संजीव गोयनका ने कहा, 'मैंने उसकी ड्रामेबाजी देखी है'

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: ऋषभ पंत, निकोलस, मिचेल या एडेन? कौन बनेगा LSG का कप्तान; जल्द ही होगा बड़ा एलान