Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: ऋषभ पंत, निकोलस, मिचेल या एडेन? कौन बनेगा LSG का कप्तान; जल्द ही होगा बड़ा एलान

    LSG New Captain IPL 2025 ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्हें इतनी बड़ी रकम में खरीदने के बाद ही ये कयास लोग लगाने कि उन्हें LSG की टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा। इस बीच LSG के मालिक संजीव गोयनका ने भी एक बयान दिया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 02 Dec 2024 04:21 PM (IST)
    Hero Image
    IPL 2025: Lucknow Super Giants का कौन बनेगा कप्तान?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई IPL 2025 नीलामी में ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी।

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये देकर खरीदा। अब आगामी आईपीएल सीजन के लिए लखनऊ की टीम जल्दी ही अपने कप्तान का एलान करने वाली है।

    LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है कि आईपीएल 2025 के लिए वह कुछ दिनों में नए कप्तान का नाम बताएंगे। इस बार लखनऊ के साथ केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या नहीं होंगे, ऐसे में टीम को एक कप्तान की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत, एडन मार्करम, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श में से किसी एक प्लेयर को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। आइए जानते हैं संजीव गोयनका ने क्या कहा?

    कौन बनेगा IPL 2025 में LSG का कप्तान?

    दरअसल, आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG New Captain IPL ) की कप्तानी केएल राहुल ने की, जहां साल 2023 में जब केएल चोटिल हो गए थे तो तब क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी की थी। अब आईपीएल 2025 नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

    लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होने के बाद केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वहीं, केएल के जाने के बाद लखनऊ की टीम को अब एक कप्तान की जरूरत है, जिसके लिए उनके पास ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे लीडर मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधा दिग्‍गज क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर छा गईं तस्‍वीरें

    इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल में बातचीत करते हुए कहा कि लोग जल्दी चौंक जाते हैं। मुझे नहीं लगता आप जल्दी सरप्राइस होंगे। हम कुछ ही दिन में कप्तान का एलान करने वाले हैं। हमारे पास 4 लीडर टीम में है, जिसमें ऋषभ पंत, पूरन, मार्करम और मिचेल मार्श का नाम हैं।

    इसके साथ ही संजीव गोयनका ने कहा कि इन लोगों से चतुर दिमाग, सोच और रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है। ये सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ जा सकते हैं। ऋषभ में वह भूख और जुनून है कि वह जीतना चाहता है और कुछ करके दिखाना चाहता है। इसलिए, टीम अच्छी है और हम खुश हैं।

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant IPL Salary: 27 करोड़ रुपये में बिके जाने के बावजूद पंत को नहीं मिलेगी पूरी रकम, इस वजह से कटेगी सैलरी

    Jos Buttler को LSG ने खरीदने का बना रखा था प्लान

    लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने जोस बटलर को ऑक्शन में खरीदने का प्लान बनाया हुआ था, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। संजीव ने कहा कि हमने तीन सिनेरियो तैयार किए थे, जिसमें से एक था कि पंज के साथ जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी, जो पावरप्ले तक 60 से 85 रन बनाए और एक मजबूत शुरुआत टीम को दिलाने में काम करेंगे।