Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधा दिग्‍गज क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर छा गईं तस्‍वीरें

    लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान आईपीएल के 18वें सीजन से पहले शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की। उन्‍होंने 14 नवंबर को ही शादी कर ली थी। अब उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया है। इंस्‍टाग्राम पर मोहसिन ने शादी की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। साथ ही कैप्‍शन में उन्‍होंने 14/11/2024 लिखा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 29 Nov 2024 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    शादी के बंधन में बंधा तेज गेंदबाज। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले शादी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

    हालांकि, तेज गेंदबाज ने 14 नवंबर को ही शादी कर ली थी। अब उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया है। इंस्‍टाग्राम पर मोहसिन ने शादी की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। साथ ही कैप्‍शन में उन्‍होंने "14/11/2024" लिखा।

    लखनऊ ने किया था रिटेन

    हाल ही में हुए मेगा ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 प्‍लेयर्स को रिटेेन किया था। इनमें तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी शामिल थे। लखनऊ ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में, रवि बिश्‍नोई को 11 करोड़, मयंक यादव को 11 करोड़, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohsin Khan (@mohsinkhan_80)

    आईपीएल में खान का प्रदर्शन

    मोहसिन खान 2022 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 23 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 27 विकेट चटकाए हैं। लीग में उनकी औसत 25.52 की और इकॉनमी 8.51 की रही है। 4/16 इंडियन प्रीमियर लीग में उनके बेस्‍ट गेंदबाजी आंकड़े हैं। पिछले सीजन उन्‍होंने 9 मैच खेले थे। इस दौरान मोहसनि को 10 सफलताएं मिली थीं।

    लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खरीदा

    आईपीएल 2018 से पहले मुंबई इंडियंस ने मोहसिन खान को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद वह 2020 और 2021 में भी MI का हिस्‍सा रहे। हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

    IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जायंट्स उन्‍हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। अगले 2 सीजन भी लखनऊ ने उन्‍हें 20-20 लाख रुपये दिए। हालांकि, 18वें सीजन से पहले तेज गेंदबाज की चांदी हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस अपकैप्‍ड तेज गेंदबाज को 4 करोड़ में रिटेन किया।

    आईपीएल में मोहसिन का प्रदर्शन

    • IPL 2022: 14 विकेट
    • IPL 2023: 3 विकेट
    • IPL 2024: 10 विकेट

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG ने केएल राहुल को अभी तक नहीं किया रिटेन! मेगा ऑक्‍शन में 69 करोड़ लेकर उतरेगी फ्रेंचाइजी, इन प्‍लेयर पर खर्च करेगी 51 करोड़

    लखनऊ का पूरा स्‍क्वॉड

    ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 में सबसे महंगा बिका यूपी का यह दिग्गज गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने लुटाया खजाना; 17 खिलाड़ी UnSold