Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 में सबसे महंगा बिका यूपी का यह दिग्गज गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने लुटाया खजाना; 17 खिलाड़ी UnSold

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:42 AM (IST)

    आईपीएल 2023 में उत्तर प्रदेश के 13 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रिंकू सिंह यश दयाल ध्रुव जुरेल कुलदीप यादव और मोहसिन खान को पहले ही रिटेन किया जा चुका था। नीलामी में स्वास्तिक समीर रिजवी आर्यन जुयाल नीतीश राणा विप्रराज निगम जीशान अंसारी और अभिनंदन को भी टीमों ने अपने साथ जोड़ा।

    Hero Image
    यूपी के 13 क्रिकेटर बिखेरेंगे IPL में जलवा, सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर कुमार

    जागरण संवाददाता, कानपुर। (Unsold players in IPL 2025)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में उप्र के 13 खिलाड़ी अलग-अलग टीम से खेलेंगे। फटाफट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आइपीएल की फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिंकू, यश, ध्रुव, कुलदीप और मोहसिन को रिटेन कर लिया था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में स्विंग और रफ्तार के चलते फ्रेंचाइजी भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी बोली लगाई। भुवी आइपीएल में उप्र से शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ ही आइपीएल की नीलामी में स्वास्तिक, समीर रिजवी, आर्यन जुयाल, नीतीश राणा, विप्रराज निगम, जीशान अंसारी और अभिनंदन को भी फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में शामिल किया।

    नीलामी में 25 खिलाड़ियों के नाम थे शामिल

    आइपीएल 2025 की नीलामी में उप्र के 25 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। इसमें बीसीसीआइ की घरेलू शृंखला सैयद मुश्ताक अली टी-20 में उप्र की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को घातक गेंदबाजी का पुरस्कार मिला और नीलामी में मुंबई, लखनऊ और बेंगलूरु की फ्रेंचाइजी के बीच कई राउंड तक बोली हुई।

    हालांकि मुंबई और लखनऊ को पछाड़कर रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। जहां एक ओर भुवी ने दमदार वापसी की। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के समीर को दिल्ली ने 95 लाख में खरीदा।

    पिछले सीजन में समीर पर चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इसके साथ ही उप्र सीनियर टीम के आर्यन जुयाल को लखनऊ ने 30 लाख, नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़, विप्रराज निगम को दिल्ली ने 30 लाख, जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद को 40 लाख, अभिनंदन सिंह को 30 लाख रुपये में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और स्वास्तिक चिकारा को बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये में अपने खेले में शामिल किया।

    यह खिलाड़ी पहले हो चुके रिटेन

    आइपीएल में उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़, कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़, रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़, यश दयाल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पांच करोड़ और मोहसिन खान को लखनऊ सुपर ज्वायंट्स ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

    यूपी के इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

    आइपीएल की नीलामी में शामिल उप्र के 25 खिलाड़ियों में आठ को ही खरीददार मिले। जबकि पीयूष चावला, कार्तिक त्यागी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, जसमेर धनकर, शिवम मावी, सिद्धार्थ यादव, आकिब खान, अंकित राजपूत, नमन तिवारी, विनीत पंनवार, शिवा सिंह, विजय कुमार, ऋतुराज शर्मा, वासु वत्स, कृतज्ञ सिंह और विजय यादव पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।

    इसे भी पढ़ें: 'मेरा सपना पूरा हो गया,' IPL नीलामी में खरीदे जाने पर प्रियांश आर्या ने किया खुलासा, पिता ने बताई दिलचस्प कहानी