Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant IPL Salary: 27 करोड़ रुपये में बिके जाने के बावजूद पंत को नहीं मिलेगी पूरी रकम, इस वजह से कटेगी सैलरी

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 08:51 AM (IST)

    आईपीएल ऑकशन के इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले प्लेयर Rishabh Pant बने। उन्होंने 15-20 मिनट के अंदर श्रेयस अय्यर को पछाड़ा जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले पंत को आखिर क्यों पूरे 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे?

    Hero Image
    Rishabh Pant को LSG से नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़ रुपये, जानें वजह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant IPL Salary: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई आईपीएल 2025 नीलामी में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह आईपीएल ऑकशन के इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले प्लेयर पंत बने। उन्होंने 15-20 मिनट के अंदर श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

    IPL इतिहास में सबसे महंगे बिके जाने वाले पंत को फिर भी सालाना 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे। आइए जानते हैं ऐसा क्यों और उन्हें सालाना कितनी सैलरी मिलेगी?

    Rishabh Pant को LSG से नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़ रुपये, जानें वजह

    दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को IPL 2025 नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इतने महंगे बिकने के बावूजद उन्हें ये पूरी रकम नहीं मिलेगी। भारत सरकार के आयकर स्लैब के अनुसार 2024-25 वित्तीय वर्ष के अनुसार, 15 लाख रुपये या उससे ज्यादा हर साल वेतन वाले व्यक्ति को इसका 30% टैक्स के रूप में देना होगा। इसलिए, पंत के 27 करोड़ रुपये के वेतन (Rishabh Pant tax on IPL) का 30% उनके खाते से काट लिया जाएगा। ऐसे में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर सीजन के लिए 18.9 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Rishabh Pant Net Worth: मेगा नीलामी के बाद ऋषभ पंत की नेटवर्थ में हो गया गजब का इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई संपत्ति

    पंत को सालाना मिलेगी कितनी रकम? (Rishabh Pant IPL Salary in Indian Rupees)

    • कॉन्ट्रैक्ट वेल्यू- 27 करोड़ रुपये (हर सीजन)
    • टैक्स डिडक्ट- 8.1 करोड़ रुपये (भारत सरकार के नियमों के अनुसार)
    • नेट सैलरी- 18.9 करोड़ रुपये (हर सीजन)

    Rishabh Pant पर ऐसे लगी IPL Auction 2025 में तगड़ी बोली

    ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। इस फैसले से हर कोई हैरान था। इसके बाद ऑक्शन में पंत 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे, जिन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई। उसके बाद आरसीबी ने भी पैडल उठाया। आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये जंग 11.25 करोड़ तक चली।

    यह भी पढ़ें: IPL Auction 2025: पांच सबसे महंगे प्‍लेयर्स, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने एक ही बारी में खाली कर दी तिजोरी

    फिर एंट्री हुई सनराइजर्स हैदराबाद की जिन्होंने पंत पर सबसे पहली बोली 12 करोड़ रुपये की लगाई। काफी देर तक SRH और LSG के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला और अंत में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया। हालांकि, अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम के जरिए उन्हें 20.755 करोड़ रुपये में खरीदना चाहा, लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई और बाजी मार ली।