Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction 2025: पांच सबसे महंगे प्‍लेयर्स, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने एक ही बारी में खाली कर दी तिजोरी

    IPL Auction 2025 सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन हो रहा है। ऑक्शन के पहले दिन इतिहास बना जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। LSG ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल इतिहास (IPL History Expensive) के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    IPL 2025 Auction:5 सबसे महंगे प्लेयर, जिनमें पंत-अय्यर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। TOP 5 Expensive Players IPL Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन हो रहा है। ऑक्शन के पहले दिन इतिहास बना, जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। LSG ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     उन्होंने कुछ मिनटों में ही श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में जानते हैं ऑक्शन के पहले दिन टॉप-5 प्लेयर्स जिनपर तगड़ी बोली लगी और फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों को मालामाल किया।

    IPL Auction 2025 Expensive Player: ऑक्शन में बिकने वाले 5 महंगे प्लेयर

    1. ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये)- LSG

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा। पंत 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले LSG ने दिलचस्पी दिखाई। फिर आरसीबी और लखनऊ की टीम भी बिडिंग वॉर में उतरी। उनके अलावा SRH ने भी बोली लगाई और अंत में LSG ने उन्हें खरीद लिया।

    2. श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये)- PBKS

    श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे श्रेयस को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स ने दिलचस्पी दिखाई और अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर ने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये IPL Expensive Player) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, लेकिन फिर बाद में पंत सबसे महंगे प्लेयर बने।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: करोड़पति Yuzvendra Chahal की बल्ले-बल्ले! अर्शदीप को पछाड़कर रच दिया इतिहास

    3. वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) - KKR

    स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को KKR ने आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ फिर से जोड़ा। अय्यर, बेस प्राइस (2 करोड़ रुपये) के साथ नीलामी में उतरे थे और उन्हें केकेआर ने 11 गुना ज्यादा की कीमत देकर फिर से खरीदा।

    4. अर्शदीप सिंह (18 करोड़ रुपये) - PBKS

    अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ फिर से जोड़ा। पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर फिर से अपने साथ शामिल किया। अर्शदीप सिंह 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे।

    5. युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये)- PBKS

    2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था। पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सीएसके और गुजरात टाइटंस ने अर्शदीप सिंह पर बोली लगाई, लेकिन बाद में उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए और अंत में बाजी मारते हुए आरसीबी की टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। इस तरह युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने।