IPL 2025 Auction: करोड़पति Yuzvendra Chahal की बल्ले-बल्ले! अर्शदीप को पछाड़कर रच दिया इतिहास
IPL 2025 Mega Auction लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। चहल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे थे। चहल को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले राजस्थान की टीम ने रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में चहल 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yuzvendra Chahal IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आरसीबी की टीम ने बोली लगाकर अपने साथ फिर से जोड़ा।
चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। मेगा ऑक्शन में चहल को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सीएसके और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई, लेकिन बाद में उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए और अंत में बाजी मारते हुए आरसीबी की टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। इस तरह युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने।
IPL 2025 के लिए Punjab Kings के साथ जुड़े Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं, जबकि इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलते रहे। राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए उन्होंने दो आईपीएल सीजन खेला। राजस्थान की टीम ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में आईपीएल 2022 में खरीदा था।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल का नाम जैसे ही आया तो सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये से बोली लगाई। फिर सीएसके की टीम ने 2.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बिडिंग में एंट्री की। गुजरात-सीएसके के बीच फिर ये जंग बढ़ती रही। 6 करोड़ रुपये फिर पंजाब किंग्स बिडिंग वॉर में उतरी और गुजरात की टीम ने आगे बोली नहीं लगाई।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले Arshdeep Singh बने IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय प्लेयर, PBKS ने RTM का किया उपयोग
फिर युजवेंद्र को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच तगड़ी वॉर देखने को मिली और अंत में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
राजस्थान से पहले चहल आरसीबी के लिए खेलते थे। आरसीबी के लिए उन्होंने साल 2014 से 2021 तक आईपीएल मैच खेला। साल 2015 और 2016 आईपीएल में उन्होंने 23 और 21 विकेट क्रमश: सीजन में खरीदे थे। चहल ने आईपीएल में अब तक 160 मैच खेलते हुए 205 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.84 का रहा है।
Yuzvendra Chahal IPL 2025 Mega Auction
- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- सोल्ड प्राइस- 18 करोड़ रुपये
- पिछले आईपीएल ऑक्शन में कितने में खरीदे गए- 6.5 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा था
यह भी पढ़ें: पहले खिताब के फिर जागे अरमान…, IPL 2025 Auction में 5 खिलाड़ियों पर RCB लगाएगा बड़ा दांव! प्रमुख है कारण
Yuzvendra Chahal ने SMAT में ऑक्शन से पहले बिखेरा जलवा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में हरियाणा की ओर से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले धमाकेदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। मणिपुर टीम के बल्लेबाज चहल के आगे फिसड्डी साबित हुए। चहल ने इस टीम के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 16 डॉट गेंद फेंकी और 4 विकेट लेकर मणिपुर की टीम को 86 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान दिया। इसके जवाब में हरियाणा की टीम ने राहुल तेवतिया की नाबाद 43 रन की पारी के दम पर 40 गेंद पहले ही मैच जीत लिया।
Yuzvendra Chahal का IPL 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैच खेलते हुए 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.41 का रहा। इससे पहले आईपीएल 2023 में चहल ने 21 विकेट झटके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।