Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत नहीं होंगे LSG के कप्तान! संजीव गोयनका ने कहा, 'मैंने उसकी ड्रामेबाजी देखी है'

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 04:32 PM (IST)

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारत के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया है। पंत पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे जिसने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया और न ही नीलामी में खरीद पाई। पंत को लखनऊ ने अपने नाम किया। इसके बाद पंत के फ्रेंचाइजी के अगले कप्तान बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

    Hero Image
    ऋषभ पंत को लेकर संजीव गोयनका का बड़ा बयान

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इसी के साथ ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि पंत लखनऊ के अगले कप्तान होंगे। केएल राहुल बीते तीन सीजन तक इस टीम के कप्तान हैं, लेकिन इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं। पंत को कप्तानी सौंपने को लेकर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी बात रखी है और कहा कि पंत की ड्रामेबाजी को वह देख चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत साल 2017 से लगातार दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे थे। लेकिन इस साल दिल्ली ने पंत को रिटेन नहीं किया और नीलामी में खरीद भी नहीं पाई। ऐसे में लखनऊ ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ की बोली लगाई थी। तब दिल्ली ने आरटीएम यूज करना चाहा। ऐसे में जब लखनऊ से पूछा गया तो उन्होंने आरटीएम के लिए 27 करोड़ की कीमत बताई। दिल्ली इसके लिए राजी नहीं हुई और लखनऊ ने इस बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग! एक Video से उठे सवाल

    पंत की ड्रामेबाजी

    लखनऊ के पास कप्तान नहीं है। राहुल के जाने के बाद ये पद खाली है। पंत दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके कप्तान बनने की उम्मीद है। पंत के कप्तान बनने को लेकर संजीव गोयनका ने कहा है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम हित के लिए पंत की ड्रामेबाजी देखी थी। गोयनका ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूटयूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मैंने वो वीडियो देखा है जिसमें वह मैदान पर ड्रामेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने मैच को धीमा कर दिया। मुझे ये सोच काफी पसंद आई कि आपके पास माहौल बदलने के लिए अतिरिक्त प्लान है। तब से मैं ये सोच रहा हूं कि काश पंत मेरी टीम में होते।"

    उन्होंने कहा, "जो एक चीज काफी अपील करती है वो ये है कि पंत काफी खतरनाक चोट से वापस आए हैं। उन्होंने उस फॉर्म में वापसी की है जो पहले से बेहतर है। इसलिए उनमें लड़ने और वापस उठकर खड़े होने की काबिलियत है। पंत को हमने 27 करोड़ में खरीदा है। उम्मीद है कि वह अगले 10-12 साल हमारे साथ रहेंगे।"

    टीम से हैं खुश

    संजीव अपनी टीम से खुश हैं। उन्होंने कहा कि नीलामी में उन्होंने ऐसी टीम बनाई जिसके पास अच्छी लीडरशिप ग्रुप है। उन्होंने कहा, "हमारी टीम में चार लीडर हैं-पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श। इसलिए ये काफी मजबूत लीडरशिप पूल बन गया है जिसके पास अच्छी रणनीति होंगी। ये सभी वो खिलाड़ी हैं जो जीत की सोच के साथ खेलते हैं। पंत के पास जीत के लिए जुनून और भूख है। इसलिए एक अच्छी टीम बन गई है। हम काफी खुश हैं। टीम का संतुलन काफी अच्छा है। कोई भी टीम 10 में से 10 नहीं होती।"

    संजीव गोयनका ने साफ तो नहीं कहा कि है कि पंत कप्तानी करेंगे। उन्होंने चार ऐसे खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जो लीडरशिप ग्रुप में शामिल हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या पंत को कप्ता चुनने को लेकर संजीव गोयनका आश्वस्त हैं की नहीं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: पंत से लेकर वैभव, जानिए किसे मिला कितना पैसा, एक क्लिक में देखिए सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट