IND vs AUS: एडिलेड में नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत, सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग! एक Video से उठे सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच कैनबरा में अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे ऋषभ पंत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पंत इस मैच में विकेटकीपिंग छोड़कर चले गए और सरफराज खान ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की। इस दौरान रोहित सरफराज खान पर गुस्सा भी होते हुए दिखाई दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया को अब एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार है। ये टेस्ट मैच छह दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले टीम इंडिया इस समय कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री -11 के खिलाफ दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है और इस दौरान कुछ हैरान करने वाली बात देखने को मिली जिसके बाद ऋषभ पंत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दो दिन का ये अभ्यास मैच कल से शुरू होना था, लेकिन शनिवार को बारिश आने के बाद दिन का खेल खत्म हो गया था। दूसरे दिन सोमवार को मैच शुरू हुआ। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और इस दौरान पंत के हाथों में दस्ताने नहीं दिखे। उनकी जगह सरफराज खान विकेटकीपिंग करते नजर आएं।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS PM XI: राणा जी का कमाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहाल, दूसरे टेस्ट से पहले हर्षिण की चेतावनी
पंत को लगी चोट?
इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि पंत विकेटकीपिंग क्यों नहीं कर रहे? क्या पंत को चोट लग गई है? क्या एडिलेड में पंत खेलते नजर नहीं आएंगे? हालांकि इसकी संभावनाएं नहीं हैं। पंत ने इस मैच में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन कुछ देर बाद वह बाहर चले गए थे और इसी कारण सरफराज खान ने विकेटकीपिंग की। पंत इस बीच ड्रेसिंग रूम में आराम कर रहे थे। सरफराज ने अपनी विकेटकीपिंग से निराश किया। 23वें ओवर में उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद पहली स्लिप में खड़े रोहित ने उन्हें पीठ में मुक्का मारा। हालांकि ये मजाक में मारा था।
Rohit 🤣 pic.twitter.com/ivusxzLlhh
— Abhi (@CoverDrive001) December 1, 2024
रोहित ने नहीं की ओपनिंग
रोहित टीम इंडिया में बतौर ओपनर खेलते हैं। पर्थ टेस्ट मैच में वह खेले नहीं थे क्योंकि अपने बेटे के जन्म के कारण रोहित मुंबई में ही थे। दूसरे मैच में उनका खेलना कंफर्म है लेकिन उनकी बैटिंग पोजिशन बदल सकती है। रोहित ने अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली इस मैच में नहीं उतरे हैं। एडिलेड में वह चौथे नंबर पर ही खेलेंगे।
इसी के साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित एडिलेड में ओपनिंग की जगह पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की थी। रोहित संभवतः इन दोनों को छेड़ना नहीं चाहते हैं और इसलिए पांचवें नंबर पर खेलने का फैसला कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।