R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को किया फॉलो
R Ashwin Retirement भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। 38 साल की उम्र में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर क्रिकेट जगत को हैरान किया। गाबा टेस्ट मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया के ड्रॉ होने के बाद उन्होंने ये फैसला प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। 38 साल की उम्र में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर क्रिकेट जगत को हैरान किया।
अश्विन को BGT 2024-25 में एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आगे उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद तो कम थी, क्योंकि ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उस समय मिल गई थी जब ड्रेसिंग रूम में वह इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था।
लेकिन गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इसका आधिकारिक एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। खुद अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और रोहित शर्मा के बगल में बैठकर जल्दी-जल्दी से उन्होंने अपना संन्यास का एलान किया।
🗣️ "I've had a lot of fun and created a lot of memories."
All-rounder R Ashwin reflects after bringing the curtain down on a glorious career 👌👌#TeamIndia | #ThankYouAshwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/dguzbaousg
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
दरअसल गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।
अश्विन ने एक्स पोस्ट पर भी संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान का फैसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।
R Ashwin आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे
287 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह आईपीएल में अभी खेलना जारी रखेंगे। सीएसके ने अश्विन को IPL 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 7 साल बाद अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल में 2009 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था। अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेला है।
यह भी पढ़ें: R Ashwin लेंगे संन्यास? 'ऐश अन्ना' को भावुक होता देख कोहली ने लगाया गले; गाबा से तस्वीरें तेजी से हुई VIRAL
R Ashwin ने धोनी समेत इन दिग्गजों को किया फॉलो
आर अश्विन ने जिस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच अचानक संन्यास का एलान किया। ठीक ऐसा ही भारतीय टीम के कई दिग्गजों ने किया। अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा हो, लेकिन BGT में ऐसे कुछ दिग्गज रहे, जिन्होंने अचानक सीरीज के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसमें अनिल कुंबले (2008), सौरव गांगुली (2008), राहुल द्रविड़ (2011-12), वीवीएस लक्ष्मण (2012), वीरेंद्र सहवाग (2013) और एमएस धोनी (2014) का नाम शामिल हैं।
R Ashwin के रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए। टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन के बराबर की है। उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं। अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 (200+विकेट) का रहा। वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।