Ravichandran Ashwin Net Worth: इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट, टेस्ट में 37 बार 5 विकेट हॉल; करोड़ों के मालिक हैं अश्विन
Ravichandran Ashwin RETIREMENT गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा। मैच के बाद दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। अश्विन ने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर खुशी छा गई। यह ड्रॉ भारतीय टीम के लिए किसी जीत से कम नहीं था। हालांकि, फैंस की यह खुशी कुछ ही देर में दुख में बदल गई।
मैच के बाद दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उन्होंने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने साथी प्लेयर, बीसीसीआई और फैंस को धन्यवाद दिया।
अश्विन के नाम 765 विकेट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने करियर में 287 मैच खेले और 379 पारियों में 765 विकेट अपने नाम किए। वह टेस्ट में भी दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट की 200 पारियों में 537 शिकार किए।
𝙏𝙝𝙖𝙣𝙠 𝙔𝙤𝙪 𝘼𝙨𝙝𝙬𝙞𝙣 🫡
A name synonymous with mastery, wizardry, brilliance, and innovation 👏👏
The ace spinner and #TeamIndia's invaluable all-rounder announces his retirement from international cricket.
Congratulations on a legendary career, @ashwinravi99 ❤️ pic.twitter.com/swSwcP3QXA
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
अश्विन के संन्यास को लेकर रोहित शर्मा से सवाल किया गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, "कुछ निर्णय पर्सनल होते हैं। टीम उनके फैसले का सम्मान करती है। अश्विन की बात करें तो वह इस निर्णय को लेकर काफी कॉन्फिडेंट थे।"
करोंड़ों में है नेटवर्थ
अश्विन के नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 100 करोड़ है। उनके पास आलीशान घर के साथ ही कई लग्जरी कार जैसे ऑडी और रोल्स रॉयल्स हैं। उनके घर की कीमत करीब 9 करोड़ है। इसके अलावा भी उनके पास अलग-अगल जगह प्रॉपर्टी है। क्रिकेट के अलावा वह विज्ञापनों से अच्छी कमाई करते हैं।
अश्विन के करियर पर एक नजर
अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट में 24.00 की औसत और 2.83 की इकॉनमी से 537 विकेट लिए। टेस्ट में उन्होंने 37 बार विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लिया। टेस्ट में उन्होंने 3503 रन भी बनाए हैं।
उनके नाम इस फॉर्मेट में 14 अर्धशतक और 6 शतक हैं। 116 वनडे में उन्होंने 156 शिकार किए। वनडे में अश्विन ने 1 अर्धशतक की मदद से 707 रन बनाए हैं। इसके अलावा 65 टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 72 विकेट झटके हैं।
#WATCH | Brisbane, Australia: As he retires from International Cricket, Ravichandran Ashwin says "This will be my last day as an Indian Cricketer in all formats at the International level. I do feel there is a bit of punch left in me as a cricketer but I would like to showcase… https://t.co/UE1tOIN0W0 pic.twitter.com/gcABFdJCub
— ANI (@ANI) December 18, 2024
ये भी पढ़ें: R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को किया फॉलो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।