Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के लिए वरदान है E Shram Card, जानिए कैसे करें आवेदन

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 05:30 PM (IST)

    E Shram Card सरकार लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की स्कीम चला रही हैं। सरकार ने 2020 में ई-श्रम योजना शुरू की है। इस योजना में श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है। इस योजना में कोई भी भारतीय श्रमिक रजिस्ट्रेशन आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

    Hero Image
    इन लोगों के लिए वरदान है E Shram Card

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने 2020 में श्रमिकों के लिए  ई-श्रम योजना (E-Shram yojana) शुरू की थी। यह योजना श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। यह कार्ड देश के कोई भी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय नागरिक बना सकते हैं। इस कार्ड के आवेदन देने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको ई-श्रम योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए, जानते हैं कि ई-श्रम कार्ड के फायदे क्या है?

    यह भी पढ़ें- E- Shram Card: बेकार समझने की गलती से भी न करें भूल, ये सिर्फ कार्ड नहीं, है पूरे पांच लाख के फायदे की गारंटी

    ई-श्रम कार्ड के फायदे

    ई-श्रम योजना में आपको 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा मिलता है। इसका मतलब है कि अगर कभी कोई श्रमिक के साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसकी मृत्यु या फिर विकलांगता के हालात में श्रमिक या उसके परिवार को बीमा की राशि मिलती है। श्रमिक के विकलांग होने पर उसे 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है।

    ई-श्रम योजना में शामिल लाभार्थी को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana), स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- ई-श्रम कार्ड के फायदे तमाम, कैसे बनवाएं और किस तरह मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में ए टू जेड

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    • ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • अब आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
    • अब न्यू पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना होगा।
    • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
    • इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 10 डिजिट का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।