Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Shram Card 2022: कामकारों का बड़ा पहचान पत्र है ई-श्रम कार्ड, आइए जानते हैं इसके फायदे और कैसे बनवाएं

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 12:22 PM (IST)

    E-Shram Card Benefits ई श्रम कार्ड की बेहद उपयोगिता है। यह कामगारों की बड़ी पहचान बन चुका है। सरकार की ओर से ई श्रम कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं देने का प्रावधान है। आसानी के साथ बनवाया जा सकता है। कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं।

    Hero Image
    e shram card news भारत सरकार की ओर कई प्रकार के लाभ देता है ई श्रम कार्ड।

    मेरठ, डिजिटल डेस्‍क। e shram card news ई-श्रम कार्ड का काफी महत्‍व है। ई श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामकारों का पहचान पत्र है। जिसके अंदर एक श्रमिक की व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ उसकी शिक्षा, कौशल और व्यवसाय की सभी जानकारी इस ई-श्रम कार्ड के अंदर दर्ज की जाती है। ताकि इस डेटा की मदद से सरकार श्रमिकों के लिए सही योजना और रोजगार बना सके। इस कार्ड धारक कामगार को सरकार की ओर कई प्रकार के लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। वहीं दारुल उलूम देवबंद ने ई-श्रम कार्ड को लेकर फतवा जारी किया है। इस फतवे में कहा गया है कि यदि ई-श्रम कार्ड में बीमा पालिसी और सूद शामिल है तो मुसलमानों के लिए इसका इस्तेमाल जायज नहीं है। अगर सरकार अपने खर्चे से ई-श्रम कार्ड बनवा रही है तो इसके इस्तेमाल करने में गुंजाइश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 12 सरकारी योजनाओं का मिलता है लाभ

    - प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

    - स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना

    - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

    - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

    - सार्वजनिक वितरण प्रणाली

    - अटल पेंशन योजना

    - प्रधानमंत्री आवास योजना

    - राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना

    आप ऐसे बनवाएं अपना ई श्रम कार्ड

    सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं। इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करें। ई श्रम कार्ड बनने के बाद आप इसे आसानी डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    Step-1 : E Shram Card Generate करने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal (eshram.gov.in) पर जाना होगा।

    Step-2 : पोर्टल ओपन करने के बाद आपको Register on e sram पर क्लिक करना है। 

    Step-3 : अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

    इन फायदों पर भी डालें एक नजर

    गौरतलब है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को चलते उत्‍तर प्रदेश शासन ने निर्माण श्रमिकों को भी आर्थिक सहायता देना का निर्णय लिया था। आपदा राहत सहायता योजना अंतर्गत 31 दिसंबर 2021 तक पंजीकृत या पहले से पंजीकृत व नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों को भी 500 रुपये प्रतिमाह की दर से दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक की धनराशि एक-एक हजार की दो किश्तों में उनके खातों में भेजे जाने का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा पंजीकरण कराने वाले कामगारों को पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज, दो लाख रुपये मृत्यु-उपरांत व दिसंबर से मार्च माह तक दो हजार रुपये का भरण पोषण भत्ता दिया जाना है।

    यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, ऐसा होने पर इस्तेमाल बताया नाजायज