Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-श्रम कार्ड को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, ऐसा होने पर इस्तेमाल बताया नाजायज

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:51 AM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर ई-श्रम कार्ड को लेकर दारुल उलूम का फतवा वायरल हो रहा है। फतवे में किसी शख्स ने सवाल किया है कि सरकार की तरफ ई-श्रम कार्ड बनवाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से किसी भी सरकारी योजना का लाभ कार्ड बनवाने वाले ले सकेंगे।

    Hero Image
    ई-श्रम कार्ड को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। दारुल उलूम देवबंद ने ई-श्रम कार्ड को लेकर फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि यदि ई-श्रम कार्ड में बीमा पालिसी और सूद शामिल है तो मुसलमानों के लिए इसका इस्तेमाल जायज नहीं है। अगर सरकार अपने खर्चे से ई-श्रम कार्ड बनवा रही है तो इसके इस्तेमाल करने में गुंजाइश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ फतवा  

    बुधवार देर शाम से इंटरनेट मीडिया पर ई-श्रम कार्ड को लेकर दारुल उलूम का फतवा वायरल हो रहा है। फतवे में किसी शख्स ने सवाल किया है कि सरकार की तरफ ई-श्रम कार्ड बनवाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से किसी भी सरकारी योजना का लाभ कार्ड बनवाने वाले ले सकेंगे। पूछा कि ई-श्रम कार्ड में सरकार की तरफ से बीमा पालिसी भी शामिल है। जिसमें यह सुविधा दी गई है कि यदि कार्ड धारक के साथ कोई हादसा हो जाता है तो सरकार से गुजारिश पर उसे मुआवजा भी दिया जाएगा। जवाब में दारुल उलूम के फतवा विभाग के मुफ्तियों ने कहा है कि ई-श्रम कार्ड बनवाने में अगर बीमा पालिसी शामिल है तो यह नाजायज है क्योंकि बीमा पालिसी में सूद एवं जुए का मिश्रण होता है। यह भी कहा है कि यह कार्ड सरकार की तरफ से बनवाए जा रहे हैं और इनमे कोई रकम कार्ड धारक को अदा नहीं करनी पड़ रही है तो फिर इसके बनवा लेने में गुंजाइश है।

    यह भी पढ़े : E-Shram Card 2022: कामकारों का बड़ा पहचान पत्र है ई-श्रम कार्ड, आइए जानते हैं इसके फायदे और कैसे बनवाएं