Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E- Shram Card: बेकार समझने की गलती से भी न करें भूल, ये सिर्फ कार्ड नहीं, है पूरे पांच लाख के फायदे की गारंटी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 11:54 AM (IST)

    E- Shram Card बेकार समझकर उन्हें फेंकने की न करें भूल। पांच लाख की मिलेगी निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा दो लाख का दुर्घटना बीमा लाभ। कोविड-19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंद वर्ग के सहायता देने के लिए योजना शुरू की गई थी।

    Hero Image
    एक ही खबर में पढ़ें ई श्रम कार्ड के क्या मिल सकते हैं फायदे।

    आगरा, जागरण संवाददाता। निर्माण श्रमिकों, संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ लेने के लिए विभाग में ई-पंजीकरण करना अनिवार्य है। ई-श्रम कार्ड के तमाम फायदे हैं, धारकों को दो लाख का दुर्घटना बीमा व आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक की कैशलेश चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलीय उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि विभाग प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों के ई-श्रम कार्ड धारक पात्रों को जल्द से जल्द आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवाए जाएं। ई-श्रम कार्ड धारक और निर्माण श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा।

    यह होंगे लाभ

    ई-श्रम कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

    यहां से बनवाएं

    ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रोजगार सेवकों व आरोग्य मित्र आदि का सहारा लिया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड ई-श्रम कार्ड बनने के बाद बनेगा। इसके लिए ई-श्रम कार्ड नंबर, राशन कार्ड व पात्रता सूची में नाम होना जरूरी है, इनके सत्यापन के बाद ही योजना लाभ लाभ मिलेगा।

    इन्हें मिला आर्थिक लाभ

    कोविड-19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंद वर्ग के सहायता देने के लिए योजना शुरू की गई थी। इसमें 500-500 रुपये की चार किश्तों का लाभ सिर्फ उन्हीं पात्रों को मिला, जिन्होंने 31 अक्टूबर 2021 तक अपना पंजीयन करा लिया था। इसके बाद जिन धारकों ने ई-श्रम कार्ड बनवाया उन्हें बीमा व आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है।