'ये पूरा घाय-घाय...', काले कपड़े देखकर भड़के नीतीश कुमार, कहा- अब देखो ना राबड़ी के कहने पर सभी एक तरह के पहने हैं
हम रोज देख रहे हैं कि एक ही तरह का कपड़ा पहन कर आ रहा है। सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए है। सब उल्टा पुल्टा कर रहा है। आपलोगों को मालूम है सरकार ने कितना काम किया है चारों तरफ लोगों को फायदा हो रहा है। हर तरह से काम किया गया है। ऐसा ही कपड़ा पहन लो तो यही हाल होगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। विधानसभा में जब विपक्ष हंगामा कर रहा था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के काले कपड़े पहनकर सदन आने पर मजाक उड़ाया।
उन्होंने राबड़ी देवी पर कहा कि ये पूरा घाय घाय.... राबड़ी के कहने पर यह सब एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए है। हम रोज देख रहे हैं कि एक ही तरह का कपड़ा पहन कर आ रहा है।
सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग एक ही तरह का कपड़ा पहने हुए है। सब उल्टा पुल्टा कर रहा है। आपलोगों को मालूम है सरकार ने कितना काम किया है, चारों तरफ लोगों को फायदा हो रहा है। हर तरह से काम किया गया है। ऐसा ही कपड़ा पहन लो तो यही हाल होगा।
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन भी विपक्षी विधायक हंगामा-नारेबाजी करते रहे।
प्रश्नकाल की शुरूआत जैसे ही हुई राजद-कांग्रेस और वामदल के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। विपक्षी सदस्य टेबल पलटने लगे, इस पर विस अध्यक्ष ने कहा कि टेबल मत पलटिए, इसके बाद भी हंगामा नहीं रूका तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पांचवे और आखिरी दिन भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। बीजेपी और जेडीयू के विधायक बिहार विधानसभा के बाहर हेलमेट पहनकर प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच पहले सत्र की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
आजतक कभी इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब ये लोग एक ही तरह का कपड़ा पहन रहे हैं। पहले कभी आपलोग पहने थे, अब आपलोगों को रोज देख रहे हैं। सब अलग-अलग पार्टी वाले साथ मिलकर बस उल्टा-काम कर रहे हैं। - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
यह भी पढ़ें- गले में पाइप की माला तो किसी के सिर पर हेलमेट, बिहार विधानसभा में RJD और JDU विधायकों का अनोखा प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।