Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तेजस्वी के सामने RJD में किसी की औकात नहीं', लालू यादव के करीबी का बयान; तेजप्रताप को घेरा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:38 PM (IST)

    जमुई के खैरा में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू यादव ने तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही पार्टी में सर्वेसर्वा हैं। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया और मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

    Hero Image
    'तेजस्वी के सामने RJD में किसी की औकात नहीं', तेजप्रताप पर बोले लालू के करीबी

    संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई के खैरा में अतिपिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शिरकत करने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप बड़ा बयान दिया।

    उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को पार्टी से छह वर्षों के लिए लालू जी ने निकाल दिया है। तेजस्वी के समाने राजद में किसी की औकात नहीं, किसी का अस्तित्व नहीं।

    आगे कहा कि जो हमारी पार्टी में नहीं हैं, उसके लिए क्या कर सकते हैं। अगर वह टोपी आरजेडी का पहन रहे हैं तो क्या करें, वैसे उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है, उन्हें पार्टी कैसे टिकट देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित

    प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल शामिल हुए।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राज्य सरकार पर निशाना भी साधा।

    सम्मेलन में पूर्व विधायक अजय प्रताप, नीरज साह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

    कार्यक्रम के दौरान जिला राजद इकाई के नेताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश को पसंद नहीं आया अपने ही सांसद का बयान, JDU ने भेजा कारण बताओ नोटिस

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD का आरोप- BJP विधायक ने तेजस्वी को गाली दी, तेजप्रताप बोले- मैं अंदर होता तो...