Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश को पसंद नहीं आया अपने ही सांसद का बयान, JDU ने भेजा कारण बताओ नोटिस

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    जदयू ने सांसद गिरधारी यादव को मतदाता सूची पुनरीक्षण और ईवीएम पर दिए गए बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि यादव के बयान से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जदयू ने हमेशा एसआईआर और ईवीएम का समर्थन किया है।

    Hero Image
    एसआईआर के खिलाफ बोलने पर जदयू ने अपने सांसद गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया

    राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) व ईवीएम के विरोध में जदयू के बांका सांसद गिरधारी यादव द्वारा दिए गए वक्तव्य को जदयू नेतृत्व ने काफी गंभीरता से लिया है। सांसद गिरधारी यादव को पार्टी ने इस मसले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर मांगा गया है। ऐसा नहीं करने पर सांसद के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

    गिरधारी यादव को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि एसआईआर के खिलाफ उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य कई अखबारों में आए हैं। उन्हें यह पता है कि संविधान की धारा 324 और रिप्रजेंटेशन आफ द पीपुल एक्ट 1950 के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का एसआईआर कराया जा रहा।

    उन्हें यह भी पता है कि कुछ विपक्षी दलों द्वारा अवसाद तथा अपने चुनावी फलाफल की चिंता में एसआईआर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। उनका एकमात्र उद्देश्य इस मसले पर संवैधानिक संस्था के प्रति लोगाें में संशय पैदा करना है।

    जदयू ने पूरी ताकत के साथ लगातार चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर तथा ईवीएम के समर्थन में अपनी बात रखी है। जिस समय जदयू आईएनडीआईए में था उस समय भी पार्टी का यही स्टैंड था।

    सांसद को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में यह कहा गया है कि चुनावी वर्ष में उनके द्वारा ईवीएम जैसे संवेदनशील मसले पर दिया गया वक्तव्य से न सिर्फ पार्टी को शर्मिंदा किया है, बल्कि अनजाने मे पार्टी की साख पार्टी पर असर डाला है। जदयू के तय विचार के खिलाफ आपके विचार अनुशासनहीनता की परिधि में है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD का आरोप- BJP विधायक ने तेजस्वी को गाली दी, तेजप्रताप बोले- मैं अंदर होता तो...

    यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग को व्यावहारिक ज्ञान नहीं', जदयू सांसद ने SIR पर उठाए सवाल; NDA में मच सकती है खलबली