गले में पाइप की माला तो किसी के सिर पर हेलमेट, बिहार विधानसभा में RJD और JDU विधायकों का अनोखा प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष काले कपड़ों में दिखा जबकि राजद विधायक मुकेश कुमार नल की माला पहनकर आए। उन्होंने नल-जल योजना की विफलता पर सरकार को घेरा। जदयू विधायक सुधांशु और ललित नारायण मंडल हेलमेट पहनकर पहुंचे और राजद पर जंगलराज कायम करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वे राजद के डर से हेलमेट पहनकर आए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा की मानसून सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन था। शुक्रवार को भी विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अलग-अलग अंदाज में नजर आए।
विपक्ष के तमाम नेता अन्य दिनों की भांति जहां काले कपड़ों में सदन में आए थे, वहीं राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश कुमार अपने गले में नलों की माला पहनकर आए थे।
दूसरी ओर जदयू विधायक सुधांशु और ललित नारायण मंडल अपने सिर पर हेलमेट लगाकर कर आए थे। हालांकि, सदन में प्रवेश के पहले सुरक्षा कारणों से इनकी हेलमेट उतरवा ली गई।
सरकार पर तीखा प्रहार
शुक्रवार को विधानसभा में सरकारी कामकाज शुरू होने के पहले विधानसभा परिसर में मुकेश कुमार अनोखे अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर नल-जल योजना से जुड़ा माला पहन रखा था और सरकार की योजनाओं पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में नल-जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा।
राजद के डर से पहना हेलमेट
दूसरी ओर विधानसभा सदस्य सुधांशु और ललित नारायण मंडल समेत कुछ अन्य सदस्य विधानसभा में हेलमेट लगाकर आये और बोले राजद के डर से हेलमेट पहनकर आये हैं।
सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के इन विधायकों का आरोप है कि विपक्षी दल राजद के सदस्य सदन में जंगलराज कायम करना चाहते हैं। हमें जनता की सेवा करनी है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आए हैं।
यह भी पढ़ें-
बिहार में विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी हंगामा, 6 मिनट ही चला सदन; दोपहर 2 बजे तक स्थगित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।