LIVE Bihar Breaking News: भागलपुर में भाजपा नेता ने पड़ोसी पर चलाई लाइसेंसी पिस्तौल से गोली, जान से मारने की कोशिश में पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Latest Live Updates in Hindi : बिहार की राजनीति, शिक्षा, क्राइम, अर्थव्यवस्था, मौसम सहित तीनों राज्यों की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल अपडेट सिर्फ www.jagran.com पर।

जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: Latest Bihar Live Updates in Hindi: बिहार की पॉलिटिक्स, एजुकेशन, हेल्थ, क्राइम, एंटरटेनमेंट, बिजनेस व सोशल मीडिया पर वायरल, लव अफेयर, भोजपुरी सिनेमा, मौसम, मानसून खेती-किसानी और ट्रेन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में...
गढ़पुरा थाना क्षेत्र की दुनही पंचायत के मनिकपुर गांव निवासी कामाख्या यादव के पुत्र अमरजीत यादव को पत्नी की प्रताड़ना मामले में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया कि अमरजीत यादव शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ उलझ गया। इसी क्रम में पत्नी रोटी बनाने वाले गर्म तवा पर गिर गई, जिससे महिला की पीठ जल गई। इस मामले में जख्मी पत्नी निभा कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें तीन लाख रुपये और बाइक मायके से लाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले में निभा के पति अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भागलपुर में भाजपा नेता विजय साह ने मंगलवार को अपने पड़ोसी पर लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। पड़ोसी को जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।
Nalanda News: नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 14 लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दहशत फैलाने के लिए हवा में एक फायरिंग भी की। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार होकर छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
Madhubani News: मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के लोहिया चौक से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ फुलपरास निवासी शुभम कुमार और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Patna News: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी थोड़ी देर में जहानाबाद जिले के कल्पा गांव पहुंचेंगे। यहां भाजपा के जिला महामंत्री दिवंगत विजय सिंह के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान विजय सिंह की मौत हो गई थी।
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ मिनटों के लिए प्लेटफार्म को ही ऑपरेशन थियेटर बना दिया गया। महिला यात्री दिल्ली से आई थी। सीतामढ़ी वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए सात नंबर प्लेटफार्म पर गई। थोड़ी देर बाद महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। महिला यात्री को बेचैन लोग सकते में आ गए। पूरी खबर पढ़ें
मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले चिराग पासवान ने भाजपा के साथ लोजपा (रामविलास) के गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी। हालांकि, हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजे के बीच पेंच अभी भी फंसा है। पशुपति पारस के साथ गठबंधन में शामिल होने पर चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में कौन है या नहीं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। पूरी खबर पढ़ें
Rajgir Mela 2023: नालंदा के राजगीर में 33 कोटि देवी-देवताओं के आह्वान और ध्वजारोहण के साथ ही राजकीय राजगीर पुरुषोत्तम मास मेले की आज से शुरुआत हो गई है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलमास मेले के विधिवत उद्घाटन को लेकर राजगीर आएंगे। राजगीर में 22 कुंड और 52 जल धाराओं में इस बार श्रद्धालु स्नान करेंगे। जिला प्रशासन के द्वारा एक महीने तक मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। पूरी खबर पढ़ें
Lakhisarai News: लखीसराय जिले की मेदनी चौकी थाना पुलिस ने सोमवार की शाम सीमावर्ती मुंगेर जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतलूपुर दियारा में छापेमारी करके मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी है। वहां हथियार बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने देसी पिस्तौल और अर्ध निर्मित दर्जनभर से अधिक पिस्टल भी बरामद किया है। बताया जाता है कि दियारा में इस तरह की कई फैक्ट्री संचालित हैं, जहां बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जाते हैं।
Siwan News: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में सड़क जाम करनेवाले आरोपितों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। घटना में दो थाना के थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। एक जवान गंभीर रूप से घायल है। आरोपितों ने कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें
Rohtas News: पटना एसटीएफ की टीम ने रोहतास जिला के 50 हजार रुपये के इनामी वांटेड मुन्ना सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वांटेड की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से हुई है। वह रोहतास के बघेला थाना के शिवाचक क्षेत्र का निवासी है।
रंगदारी ,हत्या और गोलीबारी समेत अन्य कांडों में फरार चल रहा था। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले दिनों 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस दौरान गुप्त सूचना और तकनीकी सूत्र के आधार पर पटना एसटीएफ की टीम ने यूपी में छापेमारी कर वांछित को धर दबोचा। अभी पूछताछ चल रही है।
Samastipur News: प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक का बहुत बड़ा प्रभाव जनमानस पर नहीं पड़ेगा। प्रभाव तब पड़ेगा जब विपक्षी एकता में जुटे नेताओं और दलों के बीच मन का भी मेल हो। नैरेटिव भी हो, जनता का कोई मुद्दा हो, ग्राउंड पर काम करने वाले वर्कर भी हो और उस समर्थन को जनता की भावना में उसे वोट में बदला भी जाए। पूरी खबर पढ़ें
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसने के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर कई पोस्टर (Nitish Kumar Poster) लगाए गए है। इन पोस्टर में भागलपुर ब्रिज (Bhagalpur bridge collapse) के दोनों बार गिरने की तारीख का जिक्र किया गया है। बता दें पटना (Patna) में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु (Bengaluru) में दूसरी बैठक हो रही है। पूरी खबर पढ़ें
Chhapra News: तरैया के शाहनेवाज गांव स्थित एसएच 73 पर बाइक सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दो माह पूर्व ही महिला की शादी हुई थी। वह अपने भाई के साथ स्नातक की परीक्षा देने बाइक पर साहेबगंज जा रही थी।
Nawada News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र विनोबानगर में 50 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर रात मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। मौके पर बीडीओ नीरज कुमार रॉय और थानाध्यक्ष श्यामकुमार पांडे पहुंचकर मृतक के स्वजन और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं।
Nalanda News: नालंदा के बिहारशरीफ में चोरों ने सोमवार की रात एक मिल घर को निशाना बनाया। थरथरी बाजार स्थित मिल घर का ताला काटकर 360 लीटर सरसो तेल लेकर बदमाश फरार हो गए। तेल की कीमत लगभग 54 हजार रुपए बताई जा रही है। सरसो तेल के अलावा बदमाश स्वचालित डीजल इंजन की बैटरी भी अपने साथ ले गए।
Arrah News: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव में सोमवार की देर एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया। मृतक 30 वर्षीय मो अनवर चकिया गांव निवासी मो सागीर का पुत्र था। स्वजन का आरोप है कि गांव के ही कुछ लड़कों ने पुराने विवाद को लेकर उसकी हत्या करने के बाद पेड़ से शव लटका दिया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
Patna News: दिल्ली में आज पीएम की अगुवाई में राजग (NDA) की बैठक है। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बेटे और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के साथ सोमवार की शाम दिल्ली रवाना हो गए।
वहीं, राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि वे बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण पहले ही मिल चुका है।
Bettiah News: पश्चिम चंपारण के बेतिया में सोमवार की देर शाम एक थार जीप ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई है। एक युवक की हालत गंभीर है। बताया गया कि चालक नशे में धुत्त था। घटना मनुआपुल-बेतिया मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन छावनी ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें
Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों के मौसम में अगले पांच दिनों तक वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी। हालांकि बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 18-23 जुलाई तक हल्की वर्षा होने के बाद मानसून में मजबूती आएगी। भागलपुर जिले में वर्षा होने की संभावना कम है। वहीं उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें
