Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSP Candidate List 2025: बसपा ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट?

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 08:27 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और किसी भी गठबंधन से समझौता नहीं करने की बात कही है।

    Hero Image

    बसपा ने जारी की दूसरी लिस्ट

    राज्य ब्यूरो, पटना। महज 24 घंटे के अंतराल पर बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची (BSP Candidates Second List 2025) जारी की है। इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले बसपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी जिसमें कुल 40 नाम थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जारी सूची में सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुंगेर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम हैं।

    यहां बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने बिहार की सभी सीटों पर लडऩे का एलान पूर्व में ही किया था। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में पार्टी अकेले किस्मत आजमाएगी और किसी भी गठबंधन के साथ समझौता नहीं करेगी।

    BSP

    BSP 1

    यह भी पढ़ें- JDU Candidates Caste 2025: जदयू की लिस्ट में पिछड़ा समाज से 22 प्रत्याशी, अतिपिछड़ा वर्ग से 10 को टिकट

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो ये है अंदर की बात! सामने आई BJP-JDU कैंडिडेट लिस्ट की चौंकाने वाली इनसाइड स्टोरी

    यह भी पढ़ें- BJP Candidate List 2025: बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट