Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sand Mining: 731 बालू क्लस्टर घाटों में से 329 की नीलामी पूरी, ACS ने कहा- एक हफ्ते के अंदर...

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:18 PM (IST)

    अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बालू कलस्टर घाटों की नीलामी पर जिलों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश के 35 जिलों के 731 बालू क्लस्टर घाटों से बालू का खनन होना है। इन 731 घाटों में से 329 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 174 को ईसी (पर्यावरण अनापत्ति) प्राप्त हो चुकी है।

    Hero Image
    731 बालू क्लस्टर घाटों में से 329 की नीलामी पूरी, ACS ने कहा- एक हफ्ते के अंदर...

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining बिहार में सरकारी से लेकर गैर सरकारी निर्माण कार्य लगातार जारी हैं। निर्माण कार्यों की वजह से बालू की मांग भी लगातार बढ़ी है। जिसे देखते हुए खान एवं भू-तत्व विभाग बालू आपूर्ति के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बालू घाटों की समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को नदियों से बालू खनन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

    अपर मुख्य सचिव ने की थी बैठक

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बालू क्लस्टर घाटों की नीलामी पर जिलों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश के 35 जिलों के 731 बालू कलस्टर घाटों से बालू का खनन होना है।

    इन 731 घाटों में से 329 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 174 को ईसी (पर्यावरण अनापत्ति) प्राप्त हो चुकी है। 402 घाट ऐसे भी हैं जहां नीलामी की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।

    एसीएस ने दिए निर्देश

    तमाम आंकड़े सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन घाटों की नीलामी हो चुकी है। वहां से शीघ्र खनन प्रारंभ किया जाए। साथ ही जिन घाटों की नीलामी अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है वहां एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित करते हुए नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करें।

    खनिज विकास पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे व्यक्तिगत संपर्क कर नीलामित घाटों को एक सप्ताह के अंदर संचालित करें। बैठक में विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल समेत जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

    ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

    comedy show banner
    comedy show banner