Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:26 PM (IST)

    Special Trains List गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 27 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    Hero Image
    नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा

    जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है।

    • गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 27 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल 28 अप्रैल को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर भोपाल-बीना-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे खुलकर डीडीयू- प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 03.00 बजे उधना पहुंचेगी। -
    • गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा स्पेशल 29 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 07.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल 28 अप्रैल को भागलपुर से 20.00 बजे खुलकर 04.30 बजे पटना जं. रुकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 11.50 बजे पालधी पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल 28 अप्रैल को हावड़ा से 10.00 बजे खुलकर 15.15 बजे धनबाद, 19.00 बजे गया रुकते हुए डीडीयू-बनारस-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 19.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- General Ticket Booking को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेलवे ने हटा दिया 20 किलोमीटर वाला प्रतिबंध

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना