Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Date : बिहार में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, किस सीट पर कब होगा मतदान? यहां पढ़िए हर जानकारी

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 04:39 PM (IST)

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Kb Hai बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीखें सामने आ रही हैं। चुनाव आयोग ने इसे लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। इसके बाद 4 जून मतगणना कराई जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    Bihar Lok Sabha Election 2024 Date : बिहार की किस सीट पर कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान?

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024 Date phase-wise : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही बिहार में भी चुनावी रणभेरी बज गई है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। बिहार में 4 जून को मतगणना होगी। आइए जानते हैं कि बिहार में किस सीट पर किस तारीख को मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कितने चरण में होंगे चुनाव?

    18वीं लोकसभा के लिए बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।

    बिहार में किस चरण में किस सीट पर होगा चुनाव?

    • पहला चरण : 19 अप्रैल 2024 को बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग होगी।
    • दूसरा चरण : 26 अप्रैल 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान होगा।
    • तीसरा चरण : 7 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर मतदान होगा।
    • चौथा चरण : 13 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होगी।
    • पांचवां चरण : 20 मई 2024 को बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
    • छठवां चरण : 25 मई 2024 को बिहार की 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा।
    • सातवां चरण : 1 जून 2024 को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

    बिहार में किन तारीखों में होगा चुनाव?

    राज्य मतदान की तारीखें
    बिहार 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून

    बिहार की 40 सीटों पर किस तारीख को होगी वोटिंग?

    सीट (Constituency) मतदान की तारीख (Voting Date)
    अररिया (Araria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
    आरा (Ara) 1 जून 2024, सातवां चरण
    औरंगाबाद (Aurangabad) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
    बांका (Banka) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
    बेगूसराय (Begusarai) 13 मई 2024, चौथा चरण
    भागलपुर (Bhagalpur) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
    बक्सर (Buxar) 1 जून 2024, सातवां चरण
    दरभंगा (Darbhanga) 13 मई 2024, चौथा चरण
    गया (Gaya) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
    गोपालगंज (Gopalganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
    हाजीपुर (Hajipur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    जहानाबाद (Jehanabad) 1 जून 2024, सातवां चरण
    जमुई (Jamui) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
    झंझारपुर (Jhanjharpur) 7 मई 2024, तीसरा चरण
    काराकाट (Karakat) 1 जून 2024, सातवां चरण
    कटिहार (Katihar) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
    खगड़िया (Khagaria) 7 मई 2024, तीसरा चरण
    किशनगंज (Kishanganj) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
    मधेपुरा (Madhepura) 7 मई 2024, तीसरा चरण
    मधुबनी (Madhubani) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    महाराजगंज (Maharajganj) 25 मई 2024, छठवां चरण
    मुंगेर(Munger) 13 मई 2024, चौथा चरण
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    नालंदा (Nalanda) 1 जून 2024, सातवां चरण
    नवादा (Nawada) 19 अप्रैल 2024, पहला चरण
    पश्चिम चंपारण (West Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
    पाटलिपुत्र (Pataliputra) 1 जून 2024, सातवां चरण
    पटना साहिब (Patna Sahib) 1 जून 2024, सातवां चरण
    पूर्णिया (Purnia) 26 अप्रैल 2024, दूसरा चरण
    पूर्वी चंपारण (East Champaran) 25 मई 2024, छठवां चरण
    समस्तीपुर (Samastipur) 13 मई 2024, चौथा चरण
    सारण (Saran) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    सासाराम (Sasaram) 1 जून 2024, सातवां चरण
    शिवहर (Sheohar) 25 मई 2024, छठवां चरण
    सीतामढ़ी (Sitamarhi) 20 मई 2024, पांचवां चरण
    सिवान (Siwan) 25 मई 2024, छठवां चरण
    सुपौल (Supaul) 7 मई 2024, तीसरा चरण
    उजियारपुर (Ujiarpur) 13 मई 2024, चौथा चरण
    वैशाली (Vaishali) 25 मई 2024, छठवां चरण
    बाल्मीकि नगर (Balmiki Nagar) 25 मई 2024, छठवां चरण

    बिहार की लोकसभा सीटों के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें

    महागठबंधन में फिर खींचतान? कांग्रेस को सिर्फ इतनी सीटें देना चाहते हैं तेजस्वी, अब लालू के पाले में 'गेंद'

    Chirag Paswan: BJP से मिल गया ग्रीन सिग्नल? बिहार की इस 'हॉट' सीट पर चिराग की तैयारी तेज, पिछली बार ऐसा था रिकॉर्ड