वाह! गजब है बिहार का सिस्टम, डॉगेश बाबू के नाम से बना प्रमाण पत्र; थाने पहुंचा मामला
नवादा के सिरदला अंचल में डॉगेश बाबू के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मिला जिसमें कुत्ते की तस्वीर अपलोड की गई थी। माता का नाम कुतिया देवी लिखा था। डीएम रवि प्रकाश ने सीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। धिरौंध पंचायत के खरौंध गांव के वार्ड 11 के लिए यह आवेदन किया गया है।

जागरण संवाददाता, सिरदला (नवादा)। लोक सेवाओं के अधिकार के तहत डॉगेश बाबू के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए सिरदला अंचल में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है। इस आवेदन में आवेदक की तस्वीर की जगह कुत्ते की तस्वीर अपलोड की गई है।
आवेदक के पिता का नाम "डॉगेश बाबू के पापा" और माता का नाम "कुतिया देवी" है। नवादा डीएम रवि प्रकाश ने इस मामले का संज्ञान लिया है और सिरदला अंचल प्रभारी सीओ अभिनव राज को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह आवेदन मंगलवार को सिरदला अंचल कार्यालय के लोक सेवाओं के अधिकार (आरटीपीएस) के तहत प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'पिता कुत्ता बाबू और मां...', अजग-गजब निवास प्रमाण-पत्र पर बोले तेजस्वी यादव
पटना जिले में डॉगेश बाबू के निवास प्रमाण पत्र से जुड़ा मामला सामने आने के बाद नवादा जिले के रजौली अनुमंडल में भी इस तरह का आवेदन चर्चा का विषय बन गया है। मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी भी गठित की गई है। सीओ अभिनव राज ने बताया कि वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश मिला है।
यह भी पढ़ें: सर्टिफिकेट पर कुत्ते की तस्वीर... मां का नाम कुतिया देवी, पटना में जारी हुए प्रमाणपत्र पर बवाल
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डॉगेश बाबू ने सिरदला की धिरौंध पंचायत के खरौंध गांव के वार्ड नंबर 11 के लिए निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। आवेदन में मोबाइल नंबर और आधार नंबर का उल्लेख नहीं है। आईपी के आधार पर आवेदक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच, सिरदला थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि नाम, पता और आवेदन संख्या का मिलान कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सोनालिका ट्रैक्टर के नाम पर आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, साथ में लगाई भोजपुरी एक्ट्रेस की तस्वीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।