Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्टिफिकेट पर कुत्ते की तस्वीर... मां का नाम कुतिया देवी, पटना में जारी हुए प्रमाणपत्र पर बवाल

    By Vyas Chandra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:11 AM (IST)

    पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है। प्रमाण पत्र में कुत्ते का नाम माता-पिता का नाम और पता दर्ज है। वेबसाइट पर प्रमाण पत्र की सत्यता की पुष्टि हुई है लेकिन प्रमाण पत्र में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज दिल्ली की एक महिला के बताए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

    Hero Image
    मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। इसे चूक कहें या लापरवाही, मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। विभिन्न पोर्टल और वेबसाइट पर इस बारे में खबर प्रसारित की जा रही है।

    प्रसारित खबर में दिखाए गए प्रमाण पत्र संख्या के आधार पर जब आरटीपीएस वेबसाइट को खोजा गया तो वहां से वही प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया जो कुत्ते के नाम पर जारी है।

    इस प्रमाण पत्र पर अनुमंडल, अंचल के साथ आवेदन संख्या दर्शाई गई है। जारी करने की तिथि 24 जुलाई अंकित है। इसमें लिखा है, प्रमाणित किया जाता है कि कुत्ता बाबू, पिता-कुत्ता बाबू, माता-कुतिया देवी, मोहल्ला-कौलीचक, वार्ड संख्या 15, डाकघर-मसौढ़ी पिनकोड, थाना, प्रखंड, अनुमंडल मसौढ़ी का उल्लेख करते हुए जिला पटना, राज्य बिहार के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमाण पत्र पर कुत्ते की तस्वीर भी है। प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 दर्ज है। बताया जाता है कि इस प्रमाण पत्र को बनाने में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज दिल्ली की एक महिला के नाम पर हैं। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।