Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे मुजफ्फरपुर नगर भवन का उद्घाटन, सिकंदरपुर झील व चार पार्कों का शिलान्यास

नए रूप में सजधज कर नगर भवन तैयार 1.28 करोड़ रुपये खर्च। स्मार्ट सिटी मिशन से मिठनपुरा स्थित 9980 वर्ग मीटर में फैले जुब्बा सहनी पार्क 11945 वर्ग मीटर में फैले सिटी पार्क एवं 2600 वर्ग मीटर में फैले इंदिरा पार्क को नया लुक दिया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Mon, 02 May 2022 11:11 AM (IST)Updated: Mon, 02 May 2022 11:11 AM (IST)
नगर भवन का निर्माण राय बहादुर महामाया प्रसाद सिंह द्वारा आजादी पूर्व 1911 में कराया गया था। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। चार वर्षों में एक भी योजना पूरा नहीं करने का कलंक झेल रही स्मार्ट सिटी कंपनी को राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच मई को मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार पहली योजना से नए रूप में तैयार नगर भवन का उद्घाटन करेंगे। 435 वर्ग मीटर में स्थापित नगर भवन को नया रूप देने में 1.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 278.39 करोड़ की भूमिगत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क के विकास, 177.14 करोड़ की सिकंदरपुर मन सौंदर्यीकरण योजना, शहर के तीन पार्कों यथा जुब्बा सहनी पार्क, सिटी पार्क व इंदिरा पार्क के पुनर्विकास तथा टाउन क्लब पार्क का शिलान्यास करेंगे। हालांकि इन योजनाओं पर पहले से ही काम शुरू हो गया है। 

loksabha election banner

नगर भवन का निर्माण राय बहादुर महामाया प्रसाद सिंह द्वारा आजादी पूर्व 1911 में कराया गया था। स्मार्ट सिटी मिशन से भवन को खूबसूरत रोशनी से सुसज्जित किया गया है। भवन में बाहर एवं भीतर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसका हाल पूर्ण रूप से वातानुकूलित है। इसमें कम से कम पचास लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय की भी व्यवस्था है, जहां आम जन बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। यहां बैठकों का भी आयोजन किया जा सकता है।

278.39 करोड़ की सीवरेज और ड्रेनेज योजना का काम

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में भूमिगत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क काविकास होगा। शहरी क्षेत्र के दस हजार घरों को इसका लाभ मिलेगा। इसके तहत घरों से निकलने वाले ग्रे एवं ब्लैक वाटर को 82 किमी सीवरेज नेटवर्क द्वारा एकत्रित कर 15 एमएलडी क्षमता के एसटीपी में उपचारित कर सिकंदरपुर झील में छोड़ा जाएगा। इस परियोजना के तहत झील से सटे सरकारी जमीन पर आवश्यक संरचना इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन, राइजिंग मेंस और इन्लेट का निर्माण किया जाएगा। इससे झील के जल की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही 30 किमी भूमिगत स्टार्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क को जलजमाव प्रभावित क्षेत्र में बनाया जाएगा ताकि बरसात और लोगों के घरों के गंदे पानी की अलग-अलग निकासी हो सके।

177.14 करोड़ से सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण

स्मार्ट सिटी मिशन से 63 हेक्टेयर में फैले सिकंदरपुर मन का 177.14 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। झील के चारों तरफ बोल्डर पिचिंग एवं ऊपरी भाग में ग्रीन बफर जोन, पाथ वे एवं बैठने के लिए बेंचों तथा चबूतरों का निर्माण किया जाएगा। झील में एयरेशन फाउंटेन, म्यूजिकल फाउंटेन तथा प्रोजेक्टर आधारित लेजर शो की व्यवस्था होगी। झील के किनारे साइकिल ट्रैक, योग प्लेटफार्म व पार्किंग स्थल एवं घाट का निर्माण किया जाएगा। यहां सोलर लाइट, हाई मास्ट लाइट, बोलार्ड लाइटिंग एवं ट्री अपलाइटर की व्यवस्था होगी। यहां ओपन एयर थियेटर, फूड किर्योस्क, चिल्ड्रेंस पार्क, लेजर लाइट शो की व्यवस्था होगी।

जुब्बा सहनी पार्क समेत तीन पार्कों को नया लुक

स्मार्ट सिटी मिशन से मिठनपुरा स्थित 9980 वर्ग मीटर में फैले जुब्बा सहनी पार्क, 11945 वर्ग मीटर में फैले सिटी पार्क एवं 2600 वर्ग मीटर में फैले इंदिरा पार्क को नया लुक दिया जाएगा। इस पर क्रमश: 2.83 करोड़, 0.78 करोड़ एवं 1.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी आवास के सामने 0.58 करोड़ की लागत से टाउन क्लब पार्क का निर्माण होगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.