Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमुई-जसीडीह रेलखंड पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त; 17 बोगी पटरी से उतरी, मौके पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक

    By Rajnish kumarEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Sun, 28 Dec 2025 12:57 AM (IST)

    जमुई के सिमुलतला में आसनसोल रेल मंडल के जड़ीडीह झाझा रेलखंड पर एक सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जमुई-जसीडीह रेलखंड पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे। फोटो जागरण

    संदीप कुमार सिंह, सिमुलतला (जमुई)। शनिवार की देर रात्रि हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कई डिब्बे पुल से नीचे बड़ुआ नदी में गिर पड़े और एक दर्जन डब्बे आपस में टकराकर डाउन पटरी में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    jamui 3

    इस वजह से रात्रि 11:30 बजे से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां स्टेशन पर खड़ी हैं। रात में गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    Jamui

    मालगाड़ी अपलाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी डिब्बे पुल के पास ही रह गए और इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुकी।

    jamui 1

    गाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी। करीब एक बजे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार, पीडब्लूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि आसनसोल से टीम रवाना हो चुकी है।

    आपको बता दें कि मालगाड़ी में कुल 42 डब्बा था, जिसमें से 23 पटरी पर है इस 23 में एक डब्बा भी पटरी से उतरा है। वहीं गाड़ी में दो इंजन था जो टेलवा बाजार हाल्ट में सुरक्षित है।

    यह भी पढ़ें- डोमिसाइल के बाद अब बंगाल में जन्म व जाति प्रमाणपत्र भी जांच के घेरे में, बढ़ाई गई निगरानी 

    यह भी पढ़ें- बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस पर मुजफ्फरपुर में पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा; बाल-बाल बचे यात्री

    यह भी पढ़ें- पटना प्रशासन ने शीतलहर से बचाव के लिए जारी की गाइडलाइन, बुजुर्ग-बच्चों और किसानों-पशुपालकों के लिए खास सुझाव