Move to Jagran APP

Golden Era Of Bikes: कितनी बदल गई 1994 में लॉन्च हुई Hero Honda Splendor, कैसा रहा 27 साल का सफर

शुरुआती दिनों में हीरो और होंडा द्वारा संयुक्त रूप से पेश की जाने ये डेली कम्यूटर बाइक मौजूदा समय में Hero Splendor pro के नाम से भी जानी जाती है। 2011 में इसे हीरो मोटोकॉर्प में रीब्रांड किया गया।( फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Thu, 25 May 2023 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 06:27 PM (IST)
Golden Era Of Bikes: कितनी बदल गई 1994 में लॉन्च हुई Hero Honda Splendor, कैसा रहा 27 साल का सफर
journey of Hero Honda Splendor in the India Market

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के दोपहिया बाजार के अंदर 1994 में पहली बार लॉन्च की गई Hero Honda Splendor अभी तक भारतीयों के दिल की धड़कन बनी हुई है। उस समय Splendor को कम्यूटर सेगमेंट में सबसे बेहतर बाइक माना जाता था। पिछले 29 सालों से भारतीय बाजार में राज कर ही Splendor को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

loksabha election banner

शुरुआती दिनों में हीरो और होंडा द्वारा संयुक्त रूप से पेश की जाने ये डेली कम्यूटर बाइक मौजूदा समय में Hero Splendor pro के नाम से भी जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने इसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करते हुए Hero Splendor Plus XTEC नाम दिया है। कैसी रही इस बाइक की Hero Honda Splendor से लेकर Hero Splendor Plus XTEC तक 29 सालों की यात्रा, आइए जान लेते हैं।

Splendor से Splendor Plus XTEC तक का सफर

1994 में Splendor को Hero Honda CD100 और Hero Honda Sleek को मिली सफलता के बाद लॉन्च किया गया था। Splendor बाइक हीरो होंडा द्वारा भारत में निर्मित एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल थी। हीरो होंडा के संयुक्त उद्यम के अलग होने के बाद अब इसका निर्माण हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जाता है।

इसमें 97.2 cc (5.93 cu in) इंजन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक इग्निशन और एक ट्यूबलर डबल क्रैडल टाइप फ्रेम है। इसका इंजन Honda Cub C100EX पर 50 मिमी × 49.5 मिमी के समान बोर और स्ट्रोक के साथ आधारित है। आइए इसकी अब तक की यात्रा के सभी पड़ाव के बारे में जान लेते हैं।

  • हीरो और होंडा ने संयुक्त रूप से 1994 में पहली बार Splendor को लॉन्च किया था। 
  • 2004 में, हीरो होंडा ने अपनी Splendor का एडवांस वेरिएंट लॉन्च किया। उस समय कंपनियों ने इसे Hero Honda Splendor + का नाम दिया था। इस अपडेटेड वेरिएंट में मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लाइट के साथ नए ग्राफिक्स दिए गए थे।
  • 2007 में, हीरो होंडा ने Splendor + की बॉडी फेयरिंग में बदलाव करते हुए इसे अलॉय व्हील और अन्य सुधारों के साथ लॉन्च किया। इसके अलावा 2007 में हीरो होंडा ने स्प्लेंडर एनएक्सजी को भी लॉन्च किया था।
  • 2009 में, हीरो होंडा ने अपडेटेड ग्राफिक्स और ऑल ब्लैक पेंट के साथ Splendor + का 1 करोड़ संस्करण लॉन्च किया था। इसमें अन्य कोई तकनीक बदलाव नहीं किए गए थे।
  • 2011 में, हीरो होंडा ने अपनी इस बाइक को Splendor Pro नाम देते हुए इसमें बॉडी फेयरिंग, सेल्फ-स्टार्ट फीचर्स, एलॉय व्हील्स और अन्य सुधारों के साथ APDV(एडवांस प्रो-सीरीज डिजिटल वेरिएबल इग्निशन सिस्टम) के साथ लॉन्च किया।
  • 2011 में ही जब हीरो होंडा को हीरो मोटोकॉर्प के रूप में रीब्रांड किया गया, तो हीरो बैज ने भविष्य के मॉडल में हीरो होंडा की जगह ले ली।
  • 2022 में ये Hero Splendor+ Xtec हो चुकी थी, यही मॉडल कंपनी द्वारा मौजूदा समय में भी बेचा जाता है। Splendor+ Xtec में कंपनी डिजिटल स्पीडोमीटर, हेडलाइट पर LED DRL स्ट्रिप, i3s फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लैक एलॉय व्हील ऑफर करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.