नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो और होंडा दोनों ही कंपनियां भारतीय बाजार में आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। ये तो आपने भी खुद अनुभव किया होगा कि भारतीय सड़कों पर अधिकतर हीरो और होंडा की बाइक्स दिखाई देती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शाइन 100 के लॉन्च के साथ 100 सीसी मोटरसाइकिल कैटेगरी में कदम रखा है। नई 2023 होंडा शाइन 100 को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है और इसका मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से है। आज हम आपके लिए एंट्री-लेवल 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की तुलना लेकर आए हैं।

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus डिजाइन और कलर

डिजाइन के मामले में, इन दोनों मोटरसाइकिल का लुक ही लोगों को अधिक पसंद आता है। वाहन निर्माता कंपनी ने होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है, जबकि स्प्लेंडर प्लस बारह पेंट कलर ऑप्शन में ही आती है।

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus इंजन और गियरबॉक्स

Honda Shine 100 में 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 7.6 bhp और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करती है। दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर मिलता है जो 7.9 bhp और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। ये दोनों मोटरसाइकिलें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी हैं। इसके अलावा ये  60-70 kmpl का माइलेज देती है।

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus  हार्डवेयर और फीचर्स  

नई होंडा शाइन 100 के साथ -साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। दोनों में ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों ओर ड्रम ब्रेक द्वारा ब्रेकिंग ड्यूटी है। फीचर्स की बात करें तो शाइन 100 में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। स्प्लेंडर प्लस के रेंज-टॉपिंग एक्सटीईसी वेरिएंट को, एक फैंसी डिजिटल कंसोल मिलता है।

Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus कीमत और प्रतिद्वंद्वी

Honda Shine 100  को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 64,900 रुपये है। दूसरी ओर, हीरो स्प्लेंडर प्लस को कई वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें रेंज-टॉपिंग फीचर में XTEC ट्रिम शामिल है और जिसकी  कीमत 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये हैं। आपको बता दें, ये सभी कीमतें एक्स- शोरूम दिल्ली की है। इसकी कीमत में हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना मिलती है, जो लोगों को अधिक पसंद आती है।

Edited By: Ayushi Chaturvedi