Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto News Roundup: Matter की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च और Maruti की गाड़ियों की बिक्री में उछाल, आज की खास खबरें

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 08:30 PM (IST)

    गुजरात में स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च कर दी है। ऐसी ही आज कई खबरें ऑटो जगत में छाई रहीं। ये रहीं आज की मुख्य खबरें। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Matter की इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, तो फरवरी में लोग हुए Maruti Jimny के फैन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज का दिन ऑटो जगत के लिए काफी व्यस्त रहा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के दिन कई कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आई है। पिछले महीने किस कंपनी ने कितने यूनिट्स की सेल की थी, इन सबकी जानकारी आज आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों को भा रही है Hyundai की गाड़ियां

    Hyundai Motor India की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 57,851 यूनिट्स हो गई है। वहीं एक साल पहले वाहन निर्माता कंपनी ने इस कुल सेल 53,159 वाहनों की सेल की थी। बात पिछले महीने की करें तो कंपनी ने 47,001 यूनिट्स की घरेलू बाजार में थोक ब्रिकी की, जो फरवरी 2022 में 44,050 यूनिट्स की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले के 9,109 वाहनों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। यहां पढ़ें-

    फरवरी में टाटा की गाड़ियों की बढ़ी डिमांड

     Tata Motors February Sales: टाटा मोटर्स ने अपनी फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी को बीते महीने में तीन प्रतिशत की बढ़त मिली। इस तरह टाटा मोटर्स ने 79,705 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वहीं, एक साल पहले की अवधि में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 77,733 यूनिट्स थी। यहां पढ़ें-

    फरवरी में Kia Seltos, Sonet, Carens की बम्पर बिक्री

    बिक्री की बात करें तो किआ ने फरवरी महीने में 24,600 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 18,121 यूनिट्स की बिक्री थी। इस कारण कंपनी को सलाना आधार पर 35.8% की बढ़त मिली है। यहां पढ़ें-

    Maruti Jimny और Fronx के फैन हुए ग्राहक

    Maruti Suzuki February Sales Report: फरवरी महीने की मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कुल थोक बिक्री पांच प्रतिशत से बढ़ गई है। फरवरी, 2023 में कंपनी ने 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ा फरवरी 2022 में 1,64,056 यूनिट्स का था।यहां पढ़ें-

    फरवरी में घटी एमजी कारों की बिक्री

    फरवरी महीने में बिक्री होने वाली गाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते महीने कंपनी ने कुल 4,193 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि फरवरी, 2022 में 4,528 यूनिट्स थी। इस तरह MG को सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। यहां पढ़ें 

    भारतीय बाजार में Matter की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च

    गुजरात में स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च कर दी है। मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में चार ट्रिम्स ऑप्शन है- 4000, 5000, 5000+ और 6000+। Aera 5000 की कीमत 143,999 रुपये है, जबकि 5000+ की कीमत 153,999 रुपये है। 6000+ को छोड़कर सभी वेरिएंट की रेंज 125 किमी तक है। पूरी खबर यहां पढ़ें-