Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia की हो गई बल्ले-बल्ले, फरवरी में Seltos, Sonet, Carens की बम्पर बिक्री ने दिलाई 36 प्रतिशत की बढ़त

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 04:15 PM (IST)

    Kia Seltos Sonet And Carens February Sales Report किआ इंडिया की फरवरी महीने शानदार बिक्री हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है। इसके बाद Seltos Carnival EV6 जैसी गाड़ियों के नाम आते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Kia India Sales Report, See Seltos, Sonet, Carnival Details Here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। kia India February Sales Report: वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया के लिए फरवरी का महीना काफी शानदार रहा। निर्माता को बीते महीने घरेलू थोक बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की बढ़त मिली। बता दें कि भारत में किआ की Seltos, Sonet, कैरेन्स, कार्निवल और EV6 जैसी गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia की सेल्स रिपोर्ट (Kia Sales Report)

    बिक्री की बात करें तो किआ ने फरवरी महीने में 24,600 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 18,121 यूनिट्स की बिक्री थी। इस कारण कंपनी को सलाना आधार पर 35.8% की बढ़त मिली है।

    किआ इंडिया के नेशनल हेड सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ ने अपने एक बयान में कहा है, "हमारे सम्मानित ग्राहकों के निरंतर समर्थन के साथ, किआ ने फरवरी के महीने में एक और सफल बिक्री दर्ज की है।" उन्होंने आगे कहा है कि इतनी ज्यादा बढ़त हासिल करना भारतीय उपभोक्ताओं के ब्रांड के लिए प्यार और विश्वास को दर्शाता है।

    इन Car की रही डिमांड

    kia कारों की बिक्री पर नजर डालें तो इसमें सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार Kia Sonet है। फरवरी में सोनेट की कुल 9,836 यूनिट्स डिस्पैच हुई है। इसके बाद Seltos का नाम आता है। सेल्टोस की 8,012 यूनिट की बिक्री रही। कैरेंस ने पिछले महीने 6,248 यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड हासिल किया। वहीं, कार्निवल ने भी किआ इंडिया के फरवरी बिक्री आंकड़े में 504 यूनिट्स का योगदान दिया है।

    किआ सोनेट की बात करें तो इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम को जोड़ा गया है। Kia Sonet X-Line भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सोनेट के टॉप मॉडल GTX+ पर आधारित है। ट्रांसमिशन के लिए पेट्रोल इंजन विकल्प को 7-स्पीड वाले DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि डीजल के लिए छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।