Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Car Price Hike: किआ Sonet और Seltos सहित इन गाड़ियों की बढ़ रही कीमत, मार्च से पहले पूरी कर लें डील

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 03:15 PM (IST)

    Kia Car Price Hike March 2023 वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया एक मार्च से अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने वाली है। इसमें अधिकतम 50000 रुपये तक की बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले जनवरी में दाम बढ़े थे। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Kia Car Price Increase March 2023, See Full Price Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Car Price Hike: किआ के कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसी महीने यह काम निपटा लें। मीडिया रिपोर्ट्स वाहन निर्माता किआ इंडिया (Kia India) की गाड़ियां एक मार्च से महंगी होने जा रही हैं। इस बढ़ोतरी में किआ सेल्टोस, सोनेट एयर कैरेन्स कार को शामिल किया गया है। बता दें कि आरडीई-अनुरूप इंजनों की शुरुआत के कारण भारत में सभी किआ कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos

    किआ सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 40 हजार रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये अधिक खर्च करना होगा। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है। यह कार1.5-लीटर डील, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है।

    Kia Sonet

    किआ सोनेट को एक मार्च, 2023 या इसके बाद खरीदने पर इसके पेट्रोल मॉडल के लिए 30,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, डीजल वेरिएंट के लिए अतिरिक्त 45,000 रुपये देने पड़ेंगे। किआ सोनेट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम को जोड़ा गया है।

    Kia Carens

    किआ कैरेन्स MPV के पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल वेरिएंट्स की एक्स -शोरुम कीमत 45,000 रुपये से बढ़ा दी गई है। किआ कैरेन्स की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपए के बीच है।

    Carens को पांच ट्रिम्स में लिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस शामिल हैं। वहीं, सीटींग कपैसिटी के रूप में इसमें छह और सात सीटर विकल्प मिलता है। इस कार में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

    ये भी पढ़ें-

    Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

    Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन