ग्राहकों को भा रही है Hyundai की गाड़ियां, फरवरी की बिक्री में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी
हुंडई मोटर एक के बाद एक अपने मॉडल्स को पेश कर रही है। अभी कुछ समय पहले ही वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी Grand i10 Nios मॉडल को लॉन्च किया था। वहीं फरवरी में कंपनी को कुल नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India की फरवरी में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 57,851 यूनिट्स हो गई है। वहीं एक साल पहले वाहन निर्माता कंपनी ने इस कुल सेल 53,159 वाहनों की सेल की थी। बात पिछले महीने की करें तो कंपनी ने 47,001 यूनिट्स की घरेलू बाजार में थोक ब्रिकी की, जो फरवरी 2022 में 44,050 यूनिट्स की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले के 9,109 वाहनों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
Grand i10 Nios
हुंडई मोटर एक के बाद एक अपने मॉडल्स को पेश कर रही है। अभी कुछ समय पहले ही वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी Grand i10 Nios मॉडल को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर 2023 हुंडई i10 को पेश किया है। 2023 Hyundai i10 मौजूदा मॉडल या भारत में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में थोड़े अपडेट्स के साथ आई है। N-लाइन वर्जन में आई ये Hyundai कार N परफॉर्मेंस डिवीजन से प्रेरित डिजाइन है।
2023 Hyundai i10 का लुक
इस कार के लुक की बात करें तो कंपनी ने हुंडई i10 के ग्रिल पर हनीकॉम्ब के आकार के डीआरएल को रखा है। लाइटिंग के लिए इस कार में ट्वीक एलईडी लाइट भी मिलती है। जो सिग्नेचर फ्रंट रिफ्लेक्टर हेडलैंप और लाइट्स के लिए नए ग्राफिक्स के साथ आती है। इसके बम्पर पर एक नया पैटर्न दिया गया है और 15 इंच के अलॉय व्हील्स इसके लुक को और बढ़ा देते हैं। कार में खास डिजाइन के साथ 16 इंच के रिम्स भी हैं।
इंजन ऑप्शन
Hyundai i10 तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें पहला ऑप्शन - 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा विकल्प 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है। इसका तीसरा विकल्प टर्बोचार्ज्ड 1.0 TGD-i इंजन है। 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 66 hp की पावर के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।