Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny और Fronx के फैन हुए ग्राहक, आते ही बढ़ा दी कंपनी की 5 प्रतिशत बिक्री, देखें फरवरी सेल्स रिपोर्ट

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 03:24 PM (IST)

    Maruti Suzuki Sales Report February 2023 मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं। कंपनी को 5 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं कंपनी ने अपनी जिम्नी और Fronx कार की बुकिंग शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Maruti Suzuki Sales Report, Maruti Jinmy And Fronx Booking Start

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki February Sales Report: फरवरी महीने की मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कुल थोक बिक्री पांच प्रतिशत से बढ़ गई है। फरवरी, 2023 में कंपनी ने 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ा फरवरी 2022 में 1,64,056 यूनिट्स का था। बता दें कि निर्माता ने जनवरी में अपनी मारुति जिम्नी और fronx को पेश किया था, जिसके बाद से यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। यह एक पांच दरवाजों वाली ऑफ रोड एसयूवी है, जिसमें बहुत-से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की बिक्री

    एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि पिछले साल फरवरी में 1,40,035 यूनिट्स की तुलना में घरेलू थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 यूनिट्स हो गई हैं। वहीं, कुल निर्यात में गिरावट देखी गई। फरवरी 2022 में कंपनी ने कुल 24,021 यूनिट्स का निर्यात किया था। यह इस साल समान अवधि में 28 फीसद से घट गया है और 17,207 यूनिट्स निर्यात रह गया है।

    Jimny और Fronx की जबरदस्त डिमांड

    जानकारी के लिए बता दें कि मारुति की Jimny और Fronx कार की खूब डिमांड देखी जा रही है। कंपनी के अनुसार बुकिंग शुरू होने के 44 दिनों के भीतर इन दोनों गाड़ियों की 30 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। मारुति जिम्नी को अभी तक लगभग 20 हजार ग्राहकों ने बुक कराया है, जबकि Fronx के लिए 10 हजार बुकिंग मिली है। कंपनी ने जिम्नी के लिए 25 हजार रुपये और फ्रोंक्स के लिए 11 हजार रुपये की टोकन मनी रखी हैं।

    2026 तक आ सकता Jimny का इलेक्ट्रिक वर्जन

    कहा जा रहा है कि साल 2026 तक जिम्नी इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया जा सकता है। यह एक पूरी तरह से ऑफ-रोड एसयूवी होगी, जिसे 3-डोर मॉडल के रूप में लाया जाएगा। इसके अलावा पांच नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश होंगे।